इंजीनियर को कस्टमर केयर पर नंबर सर्च करना पड़ा भारी, पुलिस ने॰॰॰

img

राजस्थान॥ शहर के अंदरूनी क्षेत्र बंबा छोटी मस्जिद के पास में रहने वाले एक इंजीनियर को बैंक संबंधी परेशानी आने पर गूगल पर कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करना महंगा पड़ा गया। शातिर ने बैंक खाते की जानकारी और एटीएम के पिन नंबर हासिल कर दो लाख की रकम पार कर ली। पीड़ित ने इस बारे में सदर बाजार थाने में केस दर्ज कराया है। आईटी एवं धोखाधड़ी में अनुसंधान जारी है।

mobile

थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि बंबा छोटी मस्जिद के पास में रहने वाले साहिल बेग पुत्र फिरोज बैग ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह डीओआईटी में इंजीनियरिंग पद पर कार्यरत है। वह गुरुवार दिन में अरोड़ा सर्किल के आस पास बैठा था। तब उसे कुछ बैंक का काम पडऩे पर उसने अपने मोबाइल से कस्टमर केयर पर नंबर सर्च किए।

नंबर मिलने पर सामने वाले किसी शख्स ने फोन किया और बैंक संबंधी जानकारी के साथ एटीएम के ओटीपी नंबर पूछे। ओटीपी नंबर की जानकारी हासिल करने के बाद बदमाश ने दो तीन बार में दो लाख खाते से पार कर लिए। मोबाइल पर मैसेज मिलने पर घटना का पता लगा। तब तक शातिर काफी रकम निकाल चुका था। उसने रात को सदर बाजार थाने में इस बाबत केस दर्ज कराया।

Related News