अंग्रेज क्रिकेटर का हिंदी में ट्वीट, कहा- CORONA से ऐसे करें बचाव

img

नई दिल्ली॥ इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने महामारी घोषित किये गये CORONA को एक ट्वीट किया है। यह ट्वीट हिंदी में किये जाने के कारण बहुत चर्चा में भी है। इस ट्वीट में पीटरसन ने अपने हिंदी टीचर का नाम भी लिखा है, यह हैं भारतीय क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी।

पीटरसन ने ट्वीट की शुरुआत नमस्ते के साथ की है। उन्होंने लिखा- नमस्ते इंडिया, हम सब CORONA को हराने में एक साथ हैं। हम सब अपनी-अपनी सरकार की सलाह का पालने करते हुए कुछ दिनों के लिए घर में ही रहें। यह समय है होशियार रहने का। आप सभी को ढेर सारा प्यार।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा- मेरे हिंदी टीचर श्रीवत्स गोस्वामी। पीटरसन के इस ट्वीट के जवाब में श्रीवत्स गोस्वामी ने लिखा, ‘आप तेजी से सीखने वाले हैं, अगली बार आप हिंदी बोलते हुए अपना विडियो भी बनाएं।’ इस पर क्रिकेट प्रशंसकों की काफी प्रतिक्रिया भी मिल रही है। अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी पीटरसन को धन्यवाद कहा है।

पढि़ए-PAK के इंजमाम उल हक ने कहा- अगर महान से भी कोई बड़ा शब्द़ है तो मैं इस भारतीय खिलाड़ी के लिए बोलूंगा

Related News