इस इंडियन गेंदबाज से टेंशन में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम, बल्लेबाज कर रहे हैं सामना ना करने की दुआ!

img

टीम इंडिया सन् 2018 के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट श्रंखला खेलेगी। उस दौरे में अच्छा प्रदर्शन के बाद भी टीम को एक दो से हार का सामना करना पड़ा था।

test team india

साउथ अफ्रीकी टीम के पास तब एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन, फाफ डु प्लेसिस, हाशिम अमला और वर्नोन फिलेंडर जैसे दिग्गज क्रिकेटर थे, मगर मौजूदा टीम के पास उनमें से कोई भी नहीं है।

टीम इंडिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज ने किया था डेब्यू

साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर का मानना है कि विदेशी जमीनों में इंडियन बालिंग अटैक में बहुत ज्यादा सुधार हुआ है और जसप्रीत बुमराह उनके घरेलू माहौल में तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों का लाऊ उठाने में सक्षम है। बुमराह ने उस श्रृंखला में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं।

इस भारतीय को बताया खतरनाक गेंदबाज

पूर्व दिग्गज अफ्रीकी क्रिकेटर एल्गर ने एक इंटरव्यू में बताया कि बुमराह बहुत ज्यादा खतरनाक हैं। साउथ अफ्रीका के लिए पूरी भारतीय आक्रमण का सामना करना कठिन होगा। पूर्व दिग्गज अफ्रीकी क्रिकेटर ने कहा- वह (बुमराह) घातक गेंदबाज हैं। यदि कोई एक गेंदबाज है जो दक्षिण अफ्रीका की पिचों का अच्छी तरह से फायदा उठा सकता है, तो वह बुमराह ही होगा,।

Related News