गाजा के बाद नए शहर में कत्लेआम के लिए इजरायल ने उतारी सेना, भड़क गया ये मित्र देश

img

इजरायल और हमास लड़ाको के मध्य संघर्ष विराम की बैठक नाकाम  नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट है कि इज़राइल रक्षा बलों ने राफा सरहद लांघ के गाजा हिस्से पर कब्जा कर लिया है।

यहूदी फौज ने क्षेत्र में रात भर मिशन चलाया है। ऐसी रिपोर्ट मिली हैं कि यहूदी सैनिक गाजा में करीबन 3.5 किमी तक घुस गए हैं। इजरायल ने राफा की सरहद के नजदीक भारी तादाद में टैंक तैनात कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, इजरायल के राफा में ऑपरेशन से पहले उसके मित्र देश जॉर्डन ने धमकी दी है। उसने कहा कि राफा में एक और इजरायली हिंसा रोकने में यूएन नाकाम रहा है। अब समय है कि फिलिस्तीनियों पर एक और कत्लेआम रोकने के लिए सभी को एक साथ कार्रवाई करनी चाहिए।

बता दें कि यहूदी देश इजरायल का कहना है कि वो जल्द ही राफा में अपना सैन्य अभियान शुरू करेगा। इसके लिए उसने बॉर्डर पर भारी तादाद में टैंक तैनात कर दिए हैं। 
 

Related News