img

नई दिल्ली। एमएसपी की गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसानों के दिल्ली मार्च का आज दूसरा दिन है। किसान आज फिर दिल्ली कूच के लिए जद्दोजहज कर रहे हैं। वहीँ भाकियू उगराहां ने आंदोलित किसान संगठनों के साथ एकजुटता दिखाते हुए आंदोलन के समर्थन में गुरुवार दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोकने की घोषणा की है। उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घायल किसानों से फोन पर बात की।

पुलिस प्रशासन के सख्त पहरों के बावजूद किसानों ने दिल्ली कूच  के लिए बड़ी तैयारियां की हैं। ढेर सारे किसानों ने अपने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगा रहे हैं ताकि आंसू गैस का प्रभाव कम हो। तमाम किसानों ने बॉडी प्रोटेक्टर भी पहने हैं। सबसे आगे चलने वाले ट्रैक्टर के सामने लोहे की चादर लगाकर गीली बोरियों से ढक दिया गया है। इसके अलावा मिट्टी उड़ाने की मशीनें भी मंगवाई गई हैं। ड्रोन को बेकाम करने के लिए किसान पीछे हटकर पंतगें उड़ा रहे हैं।  

दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त हैं। इसके बावजूद किसान दते हुए हैं। किसानों ने दातासिंह वाला बॉर्डर पर लगी कंटीली तार उखाड़ दी है। सड़क पर लगाई गई कीलों को भी उखाड़ दिया है। बॉर्डर पर हरियाणा की तरफ पुलिस मुस्तैद है, इसलिए किसान पंजाब की तरफ जमा हो रहे हैं। वहीँ किसानों के विरोध के मद्देनजर सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। 

इस बीच सर्वजातीय खाप भी आज खुलकर किसान आंदोलन के सर्थन में आ गयी है। सर्वजातीय खाप के राष्ट्रीय संयोजक व भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी टेकराम कंडेला ने केंद्र सरकार से एमएसपी की कानूनी गारंटी देने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू करने की मांग की है। कंडेला ने कहा है कि किसानों को शांतिपूर्ण आंदोलन करने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वखाप व किसान संगठन किसानों के साथ है।

--Advertisement--