img

मोहाली।। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान दिल्ली मोर्चा की तर्ज पर ट्रॉलियों में दाना-पानी लेकर मोहाली मोर्चा पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि दिल्ली मोर्चा खत्म हुए 24 महीने बीत चुके हैं, सरकार ने मोर्चा खत्म होने के वक्त जो वादे किए थे, वो पूरे नहीं हुए हैं, जिससे किसान केंद्र सरकार से पूरी तरह खफा हैं. जिसके चलते हजारों की संख्या में किसान मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

बीते सवेरे श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर किसानों ने श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ किया और फिर प्रार्थना की और अपनी मांगों को लेकर दो दिनों से डटे किसानों द्वारा राज्यपाल से मिलने का कार्यक्रम बनाया गया.  पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया

सवेरे किसान नेताओं की मोहाली के एक होटल में मीटिंग हुई. इस मीटिंग के बाद किसान नेताओं ने कहा कि उन्हें राजपाल भवन से आज को बैठक करने के लिए फोन आया है. किसान नेताओं के कुछ सदस्य आज राज्यपाल से मिलेंगे. इसके बाद नेता चंडीगढ़ की ओर मार्च करने पर पुनर्विचार करेंगे। किसान नेताओं की बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि किसानों का धरना खत्म किया जाएगा या बॉर्डर पर धरना जारी रहेगा

--Advertisement--