जवान बेटे के गुजर जाने का गम क्या होता है। इस पिता की आंखों से बहते आंसू ये बयां करने के लिए है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट कॉलेज में पढ़ने वाले निखिल चौहान के बेरहमी से किए गए मर्डर ने इस पिता को वो दर्द दिया है जो अब शायद ही कभी दूर हो पाए।
ना केवल पिता बल्कि पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट निखिल ने सोचा भी नहीं था की गर्लफ्रेंड से बदसलूकी करने वालों की पिटाई करने की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पडे़गी।
मॉडलिंग करने और म्यूजिक वीडियो एल्बम बनाने का शौकीन निखिल करीब एक हफ्ते पहले अपनी गर्लफ्रेंड को कॉलेज लेकर गया था। इस दौरान कॉलेज के ही एक दूसरे लड़के राहुल और उसके दोस्त ने निखिल की गर्लफ्रेंड के साथ बदतमीजी की।,बताया तो यहाँ तक जा रहा है कि उनमें से एक ने निखिल की गर्लफ्रेंड को थप्पड़ तक मार दिया था।
जिसके बाद निखिल ने उनकी जमकर पिटाई कर दी थी। इसके बाद उन लड़कों ने निखिल को धमकी दी थी कि तुझे तो बाद में देख लेंगे बदला लेने के लिए राहुल ने अपने तीन दोस्तों के साथ निखिल को मारने का प्लान बनाया। तीनों कॉलेज के बाहर घात लगाकर बैठ गए। जैसे ही राहुल कॉलेज के गेट पर पहुंचा तीनों ने उस पर चाकुओं से वार कर दिया और चाकू लगने से उसकी मौत हो गई।
--Advertisement--