Acharya Chanakya : करियर बर्बाद कर देते हैं ऐसे दोस्त, सफल होना है तो हमेशा बना कर रखें दूरी

img

आचार्य चाणक्य ने अपने ग्रंथ नीति शास्त्र (Acharya Chanakya) में जीवन में सफल होने के कई उपाय बताये हैं। चाणक्य नीति में कहा गया है कि व्यक्ति का जीवन अनमोल होता हैं और जो समय बीत जाता वह लौटकर वापस नहीं आता। ऐसे में समय का सदुपयोग कर जीवन को सफल बना लेना चाहिए।

Ethics - Acharya Chanakya

चाणक्य (Acharya Chanakya) कहते हैं कि किसी भी इंसान की सफलता में अच्छी संगति का बहुत बड़ा रोल होता है। जो इंसान गुणवान और अच्छे लोगों के साथ रहता है उसे हर कदम पर सफलता प्राप्त होती हैं। वहीं जो इंसान गलत दोस्तों के चयन कर लेता है उसका जीवन बर्बाद हो जाता हैं और उसे हर कदम परचुनौतियों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चाणक्य नीति में बताया गया हैं कि किस तरह के लोगों से दोस्ती करनी चाहिए।

कैसे करें सच्चे दोस्त की पहचान?

चाणक्य (Acharya Chanakya) कहते हैं कि सच्चे दोस्त की पहचान करना बेहद आवश्यक है। एक सच्चा दोस्त वही हो सकता है जो हमेशा उचित और सही राह दिखाए और गलत मार्ग पर चलने से रोके। इसके साथ ही वह हमेशा सुख-दुख में साथ खड़ा रहे। चाणक्य कहते हैं कि गलत दोस्त मुसीबत में डालकर जीवन को बर्बाद कर देते हैं। यही वजह है कि सच्चे दोस्त की पहचान करने के बाद ही उनका साथ करना चाहिए।

ऐसे लोगों से ना करें दोस्ती

नीति शास्त्र (Ethics) में बताया गया है कि गलती से भी ऐसे लोगों से दोस्ती नहीं करनी चाहिए जो गलत संस्कार या गलत आदतों से घिरे हों। साथ ही जो हमेशा अपने स्वार्थ को देखते हों। ऐसे दोस्त समय आने पर आपको धोखा भी दे सकते हैं।

कब होती है दोस्ती की पहचान?

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) के अनुसार सच्चे दोस्त की पहचान तब होती है जब इंसान के ऊपर कोई मुसीबत आती है। कहा जाता है कि दोस्ती की पहचान बुरे वक्त में ही होती है। सच्चे दोस्त कभी भी बुरे वक्त में साथ नहीं छोड़ते। जबकि स्वार्थी दोस्त बुरे समय में साथ छोड़कर चले जाते हैं।

Vastu Tips: किस्मत चमका देगा मोरपंखी का पौधा, घर की इस दिशा में लगाने से मिलता है शुभ फल

Related News