72 घंटे के उपरांत भी अमित का कोई सुराग नहीं, पुलिस को नही मिली कोई सफलता

img

महराजगंज। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरायनपुर में रहने वाले कक्षा नौ के छात्र अमित शर्मा का 72 घंटे उपरांत भी कुछ पता नही चल सका है। जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है परिजनों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। पुलिस के शिथिल रवैये से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को नरायनपुर- सिंदुरिया मार्ग को जाम कर दिया। एसडीएम व सीओ के कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।

student

धनेवा के एक चर्चित विद्यालय में कक्षा नौ में पढ़ने वाला छात्र अमित 15 जनवरी 2021 को नरायनपुर स्थित अपने घर से सुबह नौ बजे फीस जमा करने के लिए 15 हजार रुपए व टीवीएस स्पोर्ट (जिसका नंबर यूपी 56 बी 5602 ) लेकर निकला। इधर-उधर व सोशल मीडिया पर भी सूचना प्रसारित करने के बाद उसका कोई पता नहीं चला तो शनिवार को छात्र के मामा अशोक शर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इक्का- दुक्का जगहों पर पता किया मगर कोई राहत नही मिला। जैसे-जैसे समय बीत रहा है परिजनों की चिंता भी बढ़ रही है। सोमवार को 72 घंटे बीतने के बाद ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया तथा उन्होंने विरोध जताते हुए नरायनपुर- सिंदुरिया की सड़क को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।

बाइक का भी नही चल रहा पता

छात्र के साथ-साथ बाइक का भी कहीं पता नही चल पा रहा है। पुलिस यदि बाइक के नम्बर को सार्वजनिक करते हुए उसका पता लगाए तो सफलता की संभावना बढ़ जाएगी। पुलिस द्वारा इस दिशा में कोई पहल अब तक नही की गई है।

Related News