मरने के बाद भी सुलेमानी ने ले ली 35 लोगों की जान, वजह जानकर नहीं होगा यकीन

img

नई दिल्ली॥ विश्व भर में उस समय हड़कंप मचा गया जब लोगों ने ये सुना कि सुलेमानी ने मरने के बाद भी 35 लोगों की जान ले ली है। फिर बाद में पीछे की वजह जानकर हर कोई हैरत में पड़ गया।

खबर के मुताबिक, ईरान के बाहुबली कमांडर सुलेमानी को उनके गृहनगर करमान में सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 35 लोगों की मौत हो गई और करीब 48 लोग जख्मी हुए हैं। समाचार एजेंसी एपी ने ईरान स्टेट टीवी के हवाले से ये खबर दी है। उनके जनाजे के जुलूस में शामिल होने के लिए बड़ी तादाद में लोग करमान आए हुए हैं।

रेवोल्यूशनरी गार्ड की विदेशी शाखा के कमांडर के गृह नगर में बहुत बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने आए हैं। कुछ इतनी ही संख्या में तेहरान, कोम, मशहद और अहवाज में भी लोग सड़कों पर मौजूद थे। बड़ी संख्या में लोग आजादी चौक पर जमा हुए जहां राष्ट्रीय झंडे में लिपटे दो ताबूत रखे हुए हैं।

एक ताबूत सुलेमानी का और दूसरा ताबूत उनके करीबी सहयोगी ब्रिगेडियर जनरल हुसैन पुरजाफरी का है। सुलेमानी को अपराह्न 2 बजे से 4 बजे के बीच शहीदों के कब्रिस्तान में सुपर्द-ए-खाक किया जाना है। भारतीय समयानुसार ये शाम 4 से 6 बजे के बीच होगा।

पढ़िए-ईरान ने चली अब तक की सबसे बड़ी चाल, जान बचाकर भागे अमेरिका के सैनिक?

आपको बता दें कि अमेरिका द्वारा बगदाद एयर पोर्ट पर किए गए एयर स्ट्राइक में ईरान की कुद्स फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। ईरान ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि अमेरिका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। वहीं, अब ईरान ने अमेरिकी फौज को आतंकी करार दे दिया है।

Related News