मुश्किल समय में भी लड़की ने नहीं छोड़ा ब्वॉयफ्रेंड का साथ, 12 साल बाद ऐसे हासिल कर लिया प्यार

img

प्‍यार की असली परीक्षा तब होती है जब किसी एक पर संकट आये और दूसरा साथ न छोड़े। बल्कि हर मुश्किल की घड़ी में एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहे। आजकल सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक लव स्‍टोरी जमकर वायरल हो रही है। इसमें सड़क दुर्घटना के बाद जब बॉयफ्रेंड को लकवा मार गया था कर लड़की ने उसके साथ रहकर दिन रात उसकी सेवा की थी।

LOVE AFFAIR

हालांकि, लड़के के पिता ने अलग जाति का होने की वजह से शादी में आनाकानी भी की थी लेकिन बाद में वह मान गए। ये स्टोरी ‘ह्यूमंस ऑफ बॉम्‍बे’ नाम के इंस्‍टाग्राम पेज से की गई है। इस पेज पर लड़की के हवाले से जो पोस्‍ट शेयर की गई है उसके मुताबिक लड़के का नाम राहुल है।

लंबे समय तक बातों और प्‍यार का सिलसिला चलता रहा

स्टोरी में बताया गया है कि वह राहुल से बचपन से ही प्‍यार करती थी। इसके बाद साल 2008 में राहुल ने उससे बताया कि वह उससे प्‍यार करता है। फिर लंबे समय तक बातों और प्‍यार का सिलसिला चलता रहा। राहुल कि प्रपोज करते ही लड़की ने भी हामी भर दी। इसके कुछ समय बाद ही लड़की के माता-पिता की मौत हो गई। इस घटना कि कुछ दिन बीतने के बाद राहुल भी सड़क हादसे का शिकार हो गए।

उस वक्त राहुल की उम्र महज 21 साल थी। संकट की इस घड़ी में कोई भी हिम्‍मत हार सकता है, लेकिन लड़की ने हिम्मत नहीं हारी और कहा, ‘हम दोनों मिलकर इस संकट से उबर जायेंगे।’ राहुल के डिस्‍चार्ज होने के बाद भी वह लड़की राहुल के साथ ही रहीं, उनकी केयर की।

लड़की ने अपने हाथ से खाना खिलाया, नहलाया। हालांकि, इस दौरान राहुल ने उससे कई बार कहा कि तुम्‍हें जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए, लेकिन लड़की ने उसका साथ नहीं छोड़ा। इसके बाद राहुल परिवार के साथ लखनऊ शिफ्ट हो गए। बावजूद इसके चार साल तक इन दोनों का लॉन्‍ग डिस्‍टैंस रिलेशनशिप चला। फिर एक दिन लड़की राहुल के परिवार से मिलने लखनऊ गईं और शादी के लिए बात की।

उस वक्त राहुल के पिता ने अलग जाति की होने की वजह से शादी करने से इनकार कर दिया। इस घटना से जहाँ लड़की को बहुत धक्‍का लगा। वहीं राहुल एक बार फिर रिहैब सेंटर पहुंच गए। हालांकि, बाद में परिस्थिति को देखते हुए राहुल के पिता ने इस रिश्ते के लिए हामी भर दी और शादी कर दी।

12 साल तक चली डेटिंग

पोस्‍ट में बताया गया हैं कि दोनों में 12 साल तक डेटिंग चली। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। राहुल कहते हैं, ‘मैं भाग्‍यशाली हूं कि तुम मुझे मिल गई’

Related News