इन 3 तरह की महंगाई से परेशान होता है भारत में हर नागरिक, जानिए यहां

img

हिंदुस्तान सहित विश्वभर में महंगाई ने आम जनता को तंग करके रखा है। ईंधन रसोई गैस, और खाने का तेल आदि सभी सामग्री के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं।

people in india run

महंगाई (Inflation) जब बढ़ती है तो ये गरीब हो या अमीर, सभी पर इसका असर पड़ता है। महंगाई आपके बजट को प्रभावित करती है। हमारे देश में हर नागरिक इन 3 प्रकार की महंगाई से परेशान होता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

  • खाद्य महंगाई की मार हर नागरिक की जेब पर कुछ न कुछ प्रभाव डालती ही है। बीते कई महीनों में सब्जी, डेयरी प्रोडक्ट्स, फल के दाम तेजी से बढ़े हैं। खाद्य सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण खुदरा महंगाई अक्टूबर में मामूली बढ़ कर 4.48 % हो गई।
  • वर्तमान में देश में मेडिकल इन्फ्लेशन भी आसमान पर है। यदि किसी के घर में कोई भी शख्स बीमार होता है तो वो न केवल आपके घर के बजट को बिगाड़ देता है बल्कि वह आपको मानसिक रुप से भी निराश कर देता है।
  • कोरोना का दौर शुरू होती ही हम इंसानों की जिंदगी में बड़े बदलाव आए हैं। लोगों का लाइफस्टाइल अब बदल गया है। लोग अब घूमने-फिरने, शॉपिंग, सिनेमा देखने आदि पर खर्च करने लगे हैं। पिक्चरहॉलों में टिकटों के दाम पहले मुकाबले कहीं अधिक। कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो करने के कारण सिनेमा देखना महंगा हो गया है। महंगे नोबाइल, कोरोना किट्स आदि पर खर्च बढ़ गए हैं। यहां भी महंगाई ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है।
Related News