Rss: राम मंदिर निर्माण में हर वर्ग कर रहा धन समर्पण-खूबलाल

img
अमित श्रीवास्तव

महाराजगंज। जनपद में रविवार को आरएसएस (Rss) के स्वयंसेवकों ने राम मंदिर निर्माण में समर्पण को लेकर जिला संघचालक रमाशंकर गुप्ता, जिला कार्यवाह खूब लाल, जिला प्रचारक शाश्वत व नगर प्रचारक अवनीश जी के नेतृत्व में नगर में जनसंपर्क कर श्री राम मंदिर निर्माण अभियान क्षेत्र में सहयोग करने का कार्य किया। इस अवसर पर Rss जिला संचालक रमाशंकर गुप्ता ने कहा कि राम मंदिर निर्माण हिंदुत्व के आस्था का प्रतिक है। मंदिर निर्माण कार्य में सभी को मिलकर योगदान करना होगा। मंदिर निर्माण को लेकर हमारे पूर्वजों ने जो सपना देखा है आज वह पूरा होने जा रहा है।

Rss - Dedication in construction of Ram temple

राम मंदिर निर्माण समाज के हर वर्ग के सहयोग से किया जा रहा (Rss)

जिला कार्यवाह खूबलाल ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर समर्पण भाव दिखा रहे हैं। भारत की नहीं विश्व के नक्शे पर दिखने वाला यह राम मंदिर निर्माण समाज के हर वर्ग के सहयोग से किया जा रहा है। Rss जिला प्रचारक शाश्वत ने कहा कि जिले के हर क्षेत्र में आरएसएस के स्वयंसेवक कार्य कर रहे हैं। नगर प्रचारक अवनीश जी ने कहा कि हम सबके लिए गर्व की बात है, हमारे सनातन धर्म का परचम पूरे विश्व में फहराने जा रहा है।

BJP का ये MLC बना विधान परिषद का प्रोटेम स्पीकर, सपा ने कहा-बेईमानी हुई

 

अभियान के प्रमुख राघवेंद्र मिश्र ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण आप सभी के निधि संग्रह के द्वारा ही पूरा होगा, और आप अधिक से अधिक निधि देकर भव्य राम मंदिर निर्माण में अपनी भागीदारी प्रदान करें। इस दौरान मौजूद रहे Rss सह अभियान प्रमुख रमेश विश्वकर्मा, जिला मंत्री भाजपा आशुतोष शुक्ल, वार्ड प्रमुख विनोद गुप्ता, सभासद आकाश श्रीवास्तव व अन्य लोग।

एक फरवरी से सिनेमा हॉल होंगे ये बड़े बदलाव, मोदी सरकार ने जारी किए ये नए निर्देश
Urvashi Rautela ने खिलाया मगरमच्छ को खाना, वीडियो हुआ वायरल
Related News