EVM ने फिर उड़ाए विपक्ष के होश, इलेक्शन कमीशन के दर पर पहुंचेंगे 21 विपक्षी दल

img

नई दिल्ली ।। लोकसभा इलेक्शन 2019 के नतीजे कुछ दिन बाद आएंगे लेकिन Exit poll के परिणामों का असर ये हुआ कि आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू दिल्ली से कोलकाता, लखनऊ से मुंबई कर रहे हैं और EVM पर प्रश्न उठ रहे हैं।

EVM पर आज एक बार फिर 21 विपक्षी पार्टियां इलेक्शन कमीशन के दरवाजे पर पहुंचने वाली है। वैसे तो परिणाम 23 मई को आने वाला है लेकिन Exit poll देखकर ही EVM के विरूद्ध हल्लाबोल की तैयारी शुरू हो गई है।

पढि़ए-सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे, 3 बार से लगातार जीत रहे सांसद को मिलेगी बुरी हार, गठबंधन को सबसे बड़ा झटका

अब प्रश्न ये है कि चंद्रबाबू नायडू ही क्यों दौड़ रहे हैं, कोई और क्यों नहीं? ना तो आंध्र प्रदेश में लोकसभा की सीट अधिक है और ना ही Exit poll बता रहा है कि आंध्र प्रदेश में नायडू की कोई लहर या सुनामी है।

आपको बता दें कि Exit poll आते ही ममता बनर्जी ने कह दिया कि हजारों EVM में हेरफेर करने या बदलने की साजिश है। सीएम केजरीवाल की पार्टी ने कह दिया सारा खेल EVM का ही है। EVM पर प्रश्न तो सब उठा रहे हैं लेकिन इंतजार नतीजे का कर रहे हैं क्योंकि यूपी का महागठबंधन हो या फिर बंगाल की दीदी, Exit poll ने उनके कदमों के नीचे से जमीन खींच ली है। अगर Exit poll के अनुमान सही हुए तो ये विपक्ष की हार केवल सीटों से नहीं होगी, सियासत से भी होगी।

फोटो- फाइल

Related News