Excise Raids : जानिये आबकारी विभाग की छापेमारी का असर !

img

लखनऊः आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार दबिश की कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा माह सितम्बर में अब तक प्रदेश में 2613 मामले पकड़े़ गये, जिसमें लगभग 60,000 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 2,74,406 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 1028 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 20 वाहन जब्त किये गये।

illicit liquor

इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव ने बताया कि दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बीते एक दिन में प्रदेश में 162 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 3,711 ली. अवैध शराब बरामद की गयी, तथा लगभग 15,000 कि.ग्रा. लहन एवं कई भटिठयों को मौके पर नष्ट किया गया । शराब के कारोबार में संलिप्त 55 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी।

 

 

प्रदेश के आबकारी आयुक्त, सेंथिल पांडियन ने बताया कि प्रदेश में अवैध शराब पर पूरी तरह से अंकुश लगाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा निरंतर प्रवर्तन कार्यवाही जारी है। बीते दिन में जनपद गोरखपुर में कच्ची शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर दबिश देकर लगभग 55 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 01 अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एंव आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

जनपद बागपत में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिये गये दबिश में 08 बोतल हरियाणा की देशी शराब बरामद करते हुए 01 अभियोग दर्ज किया गया। जनपद हरदोई में कच्ची शराब के विरूद्ध सघन तलाशी अभियान में 55 ली0 कच्ची शराब बरामद करते हुए 03 अभियोग दर्ज किये गये तथा 180 किलोग्राम लहन महुआ नष्ट किया गया। इसी तरह की कार्यवाही अन्य जिलों में भी हुई !

Related News