कोरोना वैक्सीन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

img

जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने बुधवार को एक्शन लेते हुये मुरलीपुरा और कोतवाली थाना इलाके में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी (Black marketing) करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुये छह आरोपितों को अरेस्ट है। पूछताछ में कई और अन्य घटनाओं के खुलासा होने की आंशका जताई जा रही है।

Reveal of gang marketing of Remdacivir injection

पुलिस आयुक्त, जयपुर आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी घातक लहर पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा ’’अनुशासन पखवाड़ा’’ लागू किया है। कोरोना महामारी की घातक लहर के चलते जयपुर शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत एवं भारी मांग होने के कारण रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी एवं ऊंची कीमतों पर बेचने की काफी दिनों से शिकायते मिल रही थी।

जिस पर सीएसटी टीम द्वारा जयपुर शहर में करीब 48 स्थानों पर बोगस ग्राहक बनकर ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया। जिस पर सीएसटी एवं मुरलीपुरा थाना पुलिस द्वारा समर्थ मेड़िकल स्टोर पर बोगस ग्राहक बनकर रेमडेसिविर इंजेक्शन के दो इंजेक्शन मंगवाये जाने पर कार्यवाही करते हुये आरोपित. जयप्रकाश वर्मा निवासी शिव-नगर-5, माचरा रोड, पुलिस थाना मुरलीपुरा जयपुर,दलवीर सिंह निवासी रामेश्वरम कॉलोनी, चरण नदी।

चार रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त गए किए

मुरलीपुरा जयपुर और विकास मित्तल निवासी 2/216 विधाधरनगर, बसंत कुमार निवासी अयोध्यापुरी हरमाडा ,विक्रम निवासी वृन्दावन विहार कॉलोनी हरमाडा और शंकर माली निवासी श्याम मित्र मण्डल नगर खाटुश्याम मंदिर के पास थाना मुरलीपुरा को अरेस्ट किया है। उनके कब्जे से चार रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किये गये।

अरेस्ट आरोपितों से प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि समर्थ मेड़िकल स्टोर का मालिक जयप्रकाश वर्मा है। क्राइम ब्रांच की सीएसटी ने बोगस ग्राहक बनकर रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने पर प्रति इंजेक्शन के 15 हजार रुपये में देना तय होने पर मेड़िकल स्टोर मालिक जयप्रकाश वर्मा को दलवीर सिंह नाम के व्यक्ति ने दो इंजेक्शन लाकर दिये।

आरोपित दलवीर ने यह उक्त इंजेक्शन विकास मित्तल से लाना बताया , जिस पर पुलिस ने विकास मित्तल को अरेस्ट कर पूछताछ की गई तो सामने आया कि विकास मित्तल ने यह इंजेक्शन बसंत जांगिड़ से लेना बताया है जिस पर बसंत जांगिड को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर सामने आया कि उक्त इंजेक्शन विक्रम गुर्जर व शंकर माली से लेना बताया है।

वहीं विक्रम गुर्जर व शंकर माली गुड़गांव से 725 रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीद कर लाना बताया है जो जयपुर शहर में ऊंची कीमतों पर दलालों के मार्फत बेचा करते हैं। आरोपित रेमडेसिविर इंजेक्शन को 15 हजार रुपये में प्रति इंजेक्शन से बेचते। आरोपितों के पास से इंजेक्शन के खरीद व बेचान करने के संबंध में उनके पास कोई लाईसेंस नहीं होना बताया है।

वहीं कोतवाली थाना इलाके में भी सीएसटी टीम ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन की किल्लत एवं भारी मांग होने के कारण इंजेक्शन की कालाबाजारी एवं ऊंची कीमतों पर बेचने की सूचना मिलने पर कार्यवाही करते हुये आरोपित रामावतार यादव निवासी ग्राम नांगल तुलसीदास ढाणी भोपाला जमवारामगढ, जयपुर ग्रामीण हाल दक्ष डिस्ट्रिब्यूूटर, मयूर टावर तृतीय फ्लोर, फिल्म कॉलोनी कोतवाली, जयपुर को दस्तयाब कर पूछताछ में जुटी है।

 

Related News