Indian Railway Info: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस समेत इन स्पेशल ट्रेनों का विस्तार अक्टूबर तक, देखें लिस्ट

img

लखनऊ॥ रेलवे बोर्ड ने लोगों की सुविधा के लिए लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस समेत कई स्पेशल रेलगाड़ियों का विस्तार (Indian Railway Info) अब अक्टूबर तक कर दिया है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Indian Railway Info

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (Indian Railway Info) पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने पुणे और मुंबई जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के विस्तार का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि 01407 पुणे-लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन का संचालन 06 जुलाई से 26 अक्टूबर तक, 01408 लखनऊ जंक्शन-पुणे स्पेशल ट्रेन का संचालन 08 जुलाई से 28 अक्टूबर तक, 02010 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन 07 जुलाई से 27 अक्टूबर तक और 02099 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन 06 जुलाई से 26 अक्टूबर तक किया जाएगा। (Indian Railway Info)

आम से ज्यादा लाभदायक होते हैं उसके छिलके, कचरा समझने से पहले जानें इसके फायदे

इसी प्रकार से 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन का संचालन 03 जुलाई से 30 अक्टूबर तक, 02108 लखनऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन 04 जुलाई से 31 अक्टूबर तक, 02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 01 जुलाई से 28 अक्टूबर तक, 02166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन 02 जुलाई से 29 अक्टूबर तक किया जाएगा। (Indian Railway Info)

एक्शन में योगी सरकार- 12 जेल अधीक्षक हुए इधर से उधर, यहां देखें किसे कहां मिली तैनाती

CPRO ने बताया कि 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 08 जुलाई से 28 अक्टूबर तक, 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन 10 जुलाई से 30 अक्टूबर तक, 01115 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 08 जुलाई से 28 अक्टूबर तक, 01116 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का संचालन 10 जुलाई से 30 अक्टूबर तक, 02135 पुणे-मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन का संचालन 05 जुलाई से 25 अक्टूबर तक और 02136 मंडुवाडीह-पुणे स्पेशल ट्रेन का संचालन 07 जुलाई से 27 अक्टूबर तक किया जाएगा। (Indian Railway Info)

अभी- अभी- राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर पर हुआ आतंकी हमला, सवार थे गृह मंत्री सहित देश की कई बड़ी हस्तियां

उन्होंने बताया कि इन स्पेशल रेलगाड़ियों का विस्तार होने से दूसरी ट्रेनों में वेटिंग कम हो जाएंगी और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। (Indian Railway Info)

Indian Railway की यात्रियों के लिये खुशखबरी- शुरू हुई 71 नई ट्रेनें, यहां देखियें पूरी लिस्ट
Related News