कोरोना टीकाकरण में FACEBOOK निभाएगा बड़ी भूमिका, जानें कैसे

img

कोविड-19 पीरियड से सुरक्षा एवं बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम को बढ़ावा देने में FACEBOOK सीधे तौर पर सहयोग करने का अभियान चलाने वाला है। ये सूचना FACEBOOK के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने एक ट्वीट करके दी है। उन्होंने बताया कि किस तरह से FACEBOOK ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने में सहायता करेगा।

facbook,zukarberg,covid,vaccination

FACEBOOK विश्वभर में पांच करोड़ लोगों के टीकाकरण में सहायता करने के लिए एक विश्वव्यापी अभियान चलाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि हम पहले ही दो अरब से ज्यादा लोगों को कोविड-19 से जुड़ी जानकारी से आधिकारिक तौर पर जोड़ चुके हैं। अब जब ज्यादातर देश वयस्कों के वैक्सीनेशन की तरफ आगे बढ़ रहे हैं, तो हम इसे आसान बनाने के लिए एक टूल पर काम कर रहे हैं।

जुकरबर्ग ने इस बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले एक ऐसा टूल लॉन्च किया जा रहा है जो आपको बताएगा कि आप कब और कहां टीकाकरण करवा सकते हैं। यह टूल FACEBOOK पर कोविड सूचना केंद्र में दिखाई देगा और हम FACEBOOK न्यूज फीड के जरिए लोगों को ये दिखा सकेंगे कि वो कहां से टीका लगवा सकते हैं। साथ ही उन्हें यहां पर अपॉइंमेंट के लिए एक लिंक भी दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों को इंस्टाग्राम पर भी कोविड सूचना केंद्र नजर आएगा।

 

Related News