नागरिकता कानून के विरूद्ध फेसबुक पोस्ट, बांग्लादेशी छात्रा को इंडिया छोड़ने का आदेश

img

नई दिल्ली॥ वेस्ट बंगाल की विश्व भारती यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली बांग्लादेश की एक छात्रा को गृह मंत्रालय ने इंडिया छोड़ने का नोटिस जारी किया है। बांग्लादेशी छात्रा अफसारा पर आरोप है कि उन्होंने भारत विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लिया है।

इसके बाद अब उन्हें 29 फरवरी तक हिंदुस्तान छोड़ना होगा। कोलकाता के फॉरन रिजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस जो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आता है,ये नोटिस जारी किया है। विश्व भारती यूनिवर्सिटी केंद्रीय विश्वविद्यालय है और बांग्लादेश की निवासी अफसारा अनिका मीम यहां पर ग्रेजुएट की छात्रा हैं और डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं। अफसारा पर फेसबुक पर CAA के विरूद्ध पोस्ट लिखने का आरोप है।

फेसबुक पोस्ट के अलावा अफसारा ने सीएए के विरूद्ध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था। अफसारा को 14 फरवरी को ये नोटिस दिया गया था, लेकिन अब 29 फरवरी नजदीक है, तब एक बार फिर ये मामला सुर्खियों में हैं। स्टूडेंट फेडरेशन के सदस्यों के अनुसार, दिसंबर में अफसारा ने फेसबुक पर CAA के विरूद्ध पोस्ट लिखा था। जो कि वायरल हुआ था और उसकी काफी आलोचना भी हुई थी। कोलकाता में मौजूद बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिशन ने बताया कि उन्हें इस बात का अभी कोई नोटिस नहीं मिला है।

पढ़िएःअमेरिका को रास नहीं आया भारत दौरा, मोदी सरकार के इस फैसले से नाराज हैं ट्रंप?

Related News