फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम कुछ देर तक रहे ठप, जानें कारण

img

Facebook, Whatsapp और Instagram शुक्रवार रात 11 बजे से तकरीबन 45 मिनट ठप पड़ गया। इससे यूजर्स को बहुत परेशानी उठनी पड़ी। अब तीनों ऐप्स फिर से काम करने लगे हैं, किंतु सोशल मीडिया पर लोग लगातार इन ऐप्स के डाउन होने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Facebook, WhatsApp, Instagram stalled for 45 minutes

ट्विटर और Facebook पर #WhatsAppDown #Instagramdown ट्रेंड कर रहा है, जिस पर लोग लगातार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। व्हाट्सऐप डाउन होने पर सोशल मीडिया कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लोगों को धैर्य बनाए रखने के लिए धन्यवाद। व्हाट्सऐप ने ट्वीट कर कहा, ’45 मिनट तक सेवा बाधित रही, किंतु हम वापस आ गए हैँ।’

उधर Facebook, Whatsapp और Instagram के ठप पड़ने से विचलित हुए लोगों ने विभिन्न हैशटैग के जरिये अपनी परेशानी व गुस्से को जाहिर किया। #whatsappdown, #serverdown #instagramdown और #facebookdown के तहत कई यूजर ने साइट न चलने के स्क्रीनशॉट डाले।

साथ ही बताया कि हर बार कैसे ‘कुड नॉट रिफ्रेश फीड’ का मैसेज दिखाया जा रहा है। कुछ यूजर ने मीम साझा कर चुटकी ली कि जोड़े कैसे रो रहे होंगे। वहीं, कुछ ने वाहनों की कतारें दिखाते हुए लिखा कि साइट बहाल होते ही कैसे मैसेज की बाढ़ आ जाएगी।

बता दें कि शुक्रवार का दिन था। लोग ऑफिस से थके हारे आए थे। डिनर और टीवी देखने के बाद सोने का वक्त हुआ ही था कि अचानक Facebook, Whatsapp, Instagram ने काम करना बंद कर दिया। लोग इन सर्विस को यूज नहीं कर पा रहे थे।

ऐसा केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के कई यूजर्स के साथ हुआ। हालांकि करीब 45 मिनट बाद जब Whatsapp और Instagram बहाल हुए, तब लोगों ने चैन की सांस ली।

Related News