इस टेस्ट में फेल हुए कमांडर अभिनंदन, तो फिर कभी नहीं उड़ा पाएंगे लड़ाकू विमान

img

उत्तराखंड ।। इंडियन एयर फोर्स के कमांडर अभिनंदन के हिंदुस्तान लौटने के बाद देश में ख़ुशी का माहौल है। जब वो पाकिस्तान की हिरासत में थे तो भारतीय जनता उनके सकुशल देश लौटने के लिए दुआ कर रहे थे जो कबूल भी हुई। हिंदुस्तान में लौटने के बाद अभिनंदन का ज़ोरदार स्वागत हुआ था लेकिन अब उनके सामने एक बड़ी मुश्किले आकर खड़ी हो गयी है। दरअसल वो दोबारा फाइटर प्लेन उड़ा पाएंगे या नहीं इस बात पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।

हिंदुस्तान लौटने के बाद अभिनंदन को अभी अपने घर जाने की इजाज़त नहीं है क्योंकि अभी उन्हें तीन स्तरीय जांच प्रक्रिया से होकर गुज़रना पड़ेगा। आपको ये जानकार हैरानी होगी की अभिनंदन से 3 चरणों में जो जांच की जाएगी उसमें खूफिया एजेंसियों की पूछताछ के साथ उनकी मेडिकल जांच भी शामिल है जो बिल्कुल भी आसान नहीं होती है। लेकिन इसके अलावा भी अभिनंदन के सामने एक और समस्या है।

पढ़िए- पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर NIA के हाथ लगा सबसे अहम सुराग, इसके जरिए ही वारदात को दिया अंजाम

समस्या ये है कि अगर अभिनंदन इस पूछताछ और मेडिकल चेकअप में फेल होते हैं तो उन्हें फाइटर पाइलेट के पद से हटाकर किसी और पद पर भेजा जा सकता है। दरअसल इससे पहले भी ऐसा किया जा चुका है। बता दें कि जब फ्लाइट लेफ्टिनेंट के. नचिकेता पाकिस्तान की हिरासत से छूटकर हिंदुस्तान आए थे तब उन्हें परिवहन विमान उड़ाने का जिम्मा सौंपा गया था।

अगर अभिनंदन भी इस जांच प्रक्रिया में खरे नहीं उतरते हैं तो उन्हें भी परिवहन विमान उड़ाने का ज़िम्मा सौंपा जा सकता है। इस बारे में अभी कुछ साफ़ नहीं हुआ है क्योंकि अभिनंदन से पूछताछ की प्रक्रिया लंबी चल सकती है और उसके पूरा होने के बाद ही ये फैसला होगा कि अभिनंदन दोबारा लड़ाकू विमान उड़ा पाएंगे या नहीं।

फोटो- फाइल

Related News