इस तरह से फेक ATM बनाकर हो रही धोखाधड़ी, रहें सावधान

img

नई दिल्ली॥ A.T.M बदलने या उसका क्लोन बनाकर धोखाधड़ी करने और खातों से पैसा उड़ाने के लगातार मामलें सामने आ रहे है। उसके बावजूद भी सतर्कता नहीं बरत रहे। आए दिन इस तरह की वारदातें सामने आ रही है। ऐसा की एक मामला अधारताल थानाक्षेत्र में सामने आया है।

यहां एक वृद्ध जनार्दनसिंह ठाकुर की सहायता करने के बहाने ठग ने A.T.M ले लिया, इसके बाद उसका क्लोन बनाकर सिविक सेन्टर स्थित एटीम से रुपए निकाल लिए। पुलिस ने जर्नादनसिंह ठाकुर की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

अधारताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकौशल कालोनी अधारताल निवासी ६१ वर्षीय जर्नादन सिंह ठाकुर व्हीकल फैक्टरी से रिटायर्ड है, वे पिछले दिनों अधारताल कमला भण्डार के सामने पीएनबी A.T.M में अपने यूको बैंक A.T.M कार्ड से रुपया निकालने गए, रुपये निकालने का प्रयास करने पर रूपये नहीं निकले, तभी एक लड़का मोटा जो हाफ टीशर्ट व आसमानी रंग का लोवर पहने था।

A.T.M के अंदर आया एवं बाजू वाले A.T.M के पास खड़ा होकर गौर से देख रहा था, उससे पैसा नहीं निकला तो बोला कि बताओ अंकल मैं निकाल देता हूं, उसने अपना A.T.M कार्ड उस लडके को दिया जिसने २ बार रूपये निकालने का प्रयास किया, एवं उससे २ बार A.T.M का कोड डलवाया लेकिन रूपये नहीं निकले थे, नाम पूछने पर लड़के ने अपना नाम रोहित बताया था।

फिर वह व्हीएफजे स्थित बैंक गया जहॉ से विड्रॉल फार्म भरकर १५ हजार रूपये निकाले, इसके बाद उन्हे मोबाइल पर मैसेज आए कि उनके A.T.M से ५० हजार रुपए से ज्यादा निकाले गए है, बैंक में पता किया तो बताया कि उनके A.T.M का क्लोन बनाकर सिविक सेंंटर यूको बैंक के A.T.M से रुपये निकाले गये है। बैंक से फुटेज प्राप्त किया जिसमें २ लडके सिविक सेंटर स्थित A.T.M से रूपये निकालते दिख रहे हैं। पुलिस ने जर्नादनसिंह की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पढ़िए-आपकी इन गलतियों से हैकर्स को मिल जाती है आपके बैंक खाते की चाबी, आखिरी वाली भूल तो हर कोई करता है

इसी प्रकार अधारताल थानाक्षेत्र में ही एक A.T.M धारक का A.T.M क्लोन बनाकर महाराष्ट्र के A.T.M से दो बार में २६ हजार रुपये निकाल लिये गये। पुलिस के मुताबिक सीओडी कालोनी सुहागी निवासी राजेन्द्र कुमार शर्मा २३ दिसम्बर २०१९ को सुहागी स्थित A.T.M में रुपए निकालने के लिए गए थे, इस दौरान दो युवक A.T.M में आकर खड़े हो गए।

जिन्होंने साजिश के चलते A.T.M का क्लोन बना लिया, इसके बाद राजेन्द्र शर्मा के A.T.M का उपयोग कर मालामाटा रोड महाराष्ट्र से रुपए निकाल लिए गए। पुलिस ने मामले में राजेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट पर धारा ४१७, ४२०, ४६७, ४६८, ४७१, ४७४, ३८०, १२०बी, ३४ एवं, ६६ सी, ६६ डी, आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।

Related News