परिजनों ने पुल से नदी में फेंका कोरोना संक्रमित का शव, 2 पर FIR, देखें वीडियो

img
बलरामपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित राप्ती नदी के सिसई घाट पुल से दो युवक नदी में कोरोना संक्रमित का शव फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। शव फेंकने वालों में से एक ने पीपीई किट पहनी हुई है। वीडियो के आधार पर मुख्य चिकित्सधिकारी डॉ. विजय बहादुर सिंह ने इन दोनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
The body of the corona infected was thrown in the river by the Balrampur family members of the bridge

28 मई को हुई थी कोरोना से मौत

वायरल वीडियो के संदर्भ में रविवार को सीएमओ ने बताया कि राप्ती नदी में फेंका जा रहा शव सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ के रहने वाले प्रेम नाथ मिश्र का था। 25 मई को कोरोना संक्रमित होने पर परिजनों ने प्रेमनाथ को एल-टू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 28 मई को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।

नगर कोतवाली में केस हुआ दर्ज

सीएमओ ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था। 29 मई की दोपहर प्रेमनाथ का शव भतीजे संजय कुमार ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत प्राप्त किया। शव को घर ले जाते समय संजय कुमार तथा उसके साथी ने बारिश के बीच शव पुल से राप्ती नदी में फेंक दिया और फरार हो गए।
वायरल वीडियो में शव को राप्ती नदी में फेंकते हुए दो लोग नजर आ रहे हैं। इस मामले में कोतवाली नगर में केस दर्ज कराया गया है। तुलसीपुर की पुलिस ने मनकौरा काशीराम कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वीडियो मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला है।
Related News