नहीं भूलते फैंस राहुल द्रविड़ की इस पारी को, जिसकी वजह से भारत ने जीती हारी हुई बाजी

img

नई दिल्ली ।। क्रिकेट इतिहास में कई रोमांचक मैच हुए है, जिनकी यादें फैंस के दिलों में रह जाती हैं। आज एक ऐसे ही मैच का जिक्र हम यहां करेंगे। जिस मैच की हम बात कर रहे है, उस मैच को टीम इंडिया लगभग हार चुकी थी, लेकिन राहुल द्रविड़ ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारत को उस मैच में जीत दिलाई।

दरअसल उस वक्त टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सात मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। सीरीज के चौथे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रनों का विशाल स्कोर भारत के सामने रखा। यह उस समय में काफी बड़ा स्कोर था।

पढ़िए-इस खिलाड़ी को लगातार मौके देना भारतीय टीम को पड़ रहा है भारी, अब इसे मिल सकता है मौका

वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिस गेल ने 140 और रामनरेश सरवन ने 99 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की तरफ से ओपनर सहवाग महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। वही दूसरे ओपनर गांगुली 28 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इसके बाद क्रीज पर आए राहुल द्रविड़।

राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की संभाला। उन्होंने धीमी शुरुआत करते हुए धीरे-धीरे शानदार शतक (109 रन) लगा दिया। उनके इस शतक की बदौलत टीम इंडिया यह मैच जीतने में कामयाब हो गई। राहुल द्रविड़ का यह शतक काफी खास रहा, क्रिकेट फैंस उनकी इस जुझारु पारी को कभी नहीं भूलते।

फोटो- फाइल

Related News