बेटियां दो घरों की जीनत होती हैं : फरहाना मालकी
अध्यक्ष प्रिंसेस फरहाना मालकी ने अपने प्रिंस पब्लिक स्कूल मैं मनाया संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंसेस फरहाना मालकी बेटियों की तालीम पर जोर दिया उन्होंने कहा बेटियां दो घरों की जीनत होती हैं।
आज बैग मात रॉयल फैमिली ने लखनऊ में 15 वां स्थापना दिवस मनाया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंसेस फरहाना मालकी ने अपने प्रिंस पब्लिक स्कूल मैं मनाया संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंसेस फरहाना मालकी बेटियों की तालीम पर जोर दिया उन्होंने कहा बेटियां दो घरों की जीनत होती हैं।
उनको पढ़ाना लिखा ना वालेदिन की जिम्मेदारियां होती हैं उनको सही दिशा दिखाना घरवालों की जिम्मेदारी भी होती है और उन्होंने 15 दिवस में अपनी ओर से गरीबों में 50 कंबल बांटा उन्होंने लोगों को प्रेरणा दी के देशवासियों को एक पैगाम भी मिले हर अमीर गरीबों का ख्याल करें स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर जफर खान साहब ने कहा बेटियों को बेटों से कम ना समझें उन्होंने कहा फरहाना ने जो कंबल बांटकर नेक काम किया है।
वह काबिले तारीफ है और हर देशवासियों को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए इस मौके पर स्पेशल गेस्ट श्री डॉक्टर संतोष कुमार ने कहां मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है फरहाना ने बहुत बड़ा नेक काम किया है फरहाना को गरीबों का कितना ख्याल है आए दिन फरहाना ऐसे नेक काम करती रहती हैं।
उनके पास जो भी गरीब जरूरतमंद बेसहारा लोग जाते हैं उनको वह सहारा देती हैं और उनकी हर तरीके से मदद करती हैं राष्ट्रपति पदक से सम्मानित जनाब आजाद हाफिज डायरेक्टर आज मीडिया ग्रुप तथा आसिम के दवाई जी ने बेटियों की एजुकेशन पर कहा बेटों से ज्यादा बेटियों की पढ़ाई पर हर मां-बाप को ध्यान देना चाहिए।
इस मौके पर जरूरतमंदों को प्रिंसेस फरहाना मालकी जरूरतमंदों को हर तरीके से मदद करने की आश्वासन देते हुए कहा कि मैं जब तक भी रहूंगी मानव सेवा करती रहूंगी इस मौके पर संस्था की आफरीन मालकी फरजाना आप भी कमला मोरिया निषाद परवेज़ सएफ हुसैन मिराज वली खां प्रिंस अजीम नवाब प्रिंस रिजवान नवाब माल की नदीम अहमद खान तथा कारी जमील अहमद मौजूद थे और बहुत से मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे ।