अमेरिकी राष्ट्रपति से किसान नेता राकेश टिकैत ने की अपील, बोले- हमारे पीएम से करें॰॰॰

img

भारतीय प्रधानमंत्री आज रात्रि को वाशिंगटन में यूएसए के प्रेसिडेंट बाइडेन से मिलेंगे। इस मुलाकात पर हर किसी की नजर हैं। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी इस मुलाकात से पहले अमेरिकी प्रेसिडेंट को सोशल मीडिया के माध्यम से एक मैसेज दिया है और कहा है कि भारतीय पीएम मोदी के साथ हमारे मसलों पर भी वार्तालाप करें।

biden and rakesh

आपको बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत ने यूएसए के प्रेसिडेंट जो बाइडेन को टैग करते हुए ट्वीट किया कि भारतीय किसान प्रधानमंत्री मोदी की सरकार द्वारा लाए गए 3 कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। 11 माह में 700 से ज्यादा किसान इस बीच मर चुके हैं। इन काले कानूनों का वापस होना आवश्यक है। भारतीय पीएम के साथ अपनी मीटिंग में हमारे मुद्दों पर भी ध्यान दें।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 24 सिंतबर रात्रि साढ़े आठ बजे (भारतीय समयानुसार) व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट बाइडेन से भेंट करेंगे। दोनों नेताओं के मध्य होने वाली ये पहली बैठक होगी। इस के चलते दोनों राष्ट्रों के संबंध, निवेश, कोविड-19 आपदा, अफगानिस्तान समेत अन्य मसलों पर चर्चा की जाएगी। वही बात यदि किसानों के प्रदर्शन की करें तो भारत सरकार द्वारा लाए गए 3 कृषि कानूनों के विरुद्ध हजारों किसा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Related News