अभी नहीं खत्म होगा किसानों का आंदोलन! अब इस नई जिद पर अड़े राकेश टिकैत

img

मोदी सरकार ने भले ही चर्चित तीन कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर दी हो मगर अभी किसान आंदोलन समाप्त होता नहीं दिख रहा है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने 24 नवंबर (आज) को स्पष्ट कहा कि ये अन्नदाताओं का आंदोलन अभी समाप्त नहीं होगा।

rakesh tikait - B J P

किसान नेता ने कहा कि 27 नवंबर को हमारी मीटिंग है जिसके बाद हम आगे के फैसला लेंगे। राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट कर ये सभी बातें कहीं। ट्वीट में टिकैत ने आगे कहा कि मोदी जी ने कहा है कि एक जनवरी से किसानों की आमदनी डबल हो जाएगी तो हम पूछेंगे कि कैसे डबल होगी। किसानों की जीत तब होगी जब उन्हें अपनी फसलों के दाम मिल जाएंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन कृषि कानूनों को कैंसिल करने संबंधी बिल को बुधवार को मंजूरी दी । सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये सूचना दी।

तो वहींं संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान तीन कृषि कानूनों को कैंसिल करने से रिलेटेड विधेयक पेश किये जाने के लिये सूचीबद्ध है। मंत्रिमंडल की मीटिंग के पश्चात अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग में ये निर्णय लिया गया।

Related News