Naerndra Modi Govt के सामने किसानों ने रखीं ये सात मांगे, जानें क्या-क्या हैं शामिल

img

मोदी सरकार (naerndra modi Govt) के तीन कृषि कानूनों के विरूद्ध किसानों (kisaan) का पिछले कई दिनों से हल्ला-बोल जारी है। तो वहीं किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसानों की डिमांड है कि मोदी सरकार संसद में लाए गए तीनों कृषि कानून को कैंसिल करें। किसानों के विरोध को अब अन्य प्रदेशों के किसानेां का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है। ऐसे में सरकार का प्रयास है कि किसान संगठनों से बातकर जल्द से जल्द बीच का कोई हल निकाला जाए। आईये जानते हैं कि किसान संगठनों ने सरकार के सामने कौन से सात मांगे रखी हैं।

Farmer1

  • तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं।
  • वायु प्रदूषण के कानून में बदलाव वापस हो।
  • बिजली बिल के कानून में बदलाव है, वो गलत है।
  • MSP पर लिखित में भरोसा दे।
  • कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर किसानों को ऐतराज।
  • किसानों ने कभी ऐसे बिल की मांग की ही नहीं, तो फिर क्यों लाए गए।
  • डीजल की कीमत को आधा किया जाए।

आपको बता दें कि एक ओर विज्ञान भवन में किसानों की सरकार के साथ बातचीत चल रही है तो वहीं दूसरी ओर होम मिनिस्टर अमित शाह के घर पर पंजाब के मुख्यमंत्री किसान मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं।

 

Related News