पीएम मोदी की बैठक से ठीक पहले फारूक अब्दुल्ला ने अपने बयान में लिया पाकिस्तान का नाम, कहा- करुंगा॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ पीएम मोदी की अगुवाई में होने जा रही हाई लेवल मीटिंग से ठीक पहले सूबे के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि हम अपने वतन की बात करते हैं। मैं पाकिस्तान वगैरह की बात नहीं करता।

farooq abdullah 1

पीएम मोदी की अगुवाई में होने वाली बैठक से पहले गुरुवार को फारूक अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती के पाकिस्तान वाले बयान से कन्नी काट ली है। उन्होंने कहा कि कोई एजेंडा नहीं है। हम अपनी बात रखेंगे ताकि रियासत में शांति आए। उन्होंने कहा कि ‘हम अपने वतन की बात करते हैं। पाकिस्तान वगैरह की बात नहीं करता।’

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने जब जम्मू कश्मीर पर केंद्र शासित प्रदेश के नेताओं को सर्वदलीय बैठक का न्योता भेजा था उस समय महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि भारत को कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ भी बातचीत करनी चाहिए। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ खुले मन से बात करने के लिए जा रही हैं।

Related News