farrukhabad : आप कार्यकर्ताओं ने जनसंवाद कर दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

img

फर्रुखाबाद। आम आदमी पार्टी ने सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धंस़ुआ में जनसंवाद का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व एससी एसटी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र जाटव द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

दिल्ली फार्मूले की तर्ज पर चुनाव लड़ा जाएगा

जिलाध्यक्ष राजेंद्र जाटव ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जो किया है वह किसी भी प्रदेश की सरकार ने अभी तक नहीं किया है आगामी जिला पंचायत चुनाव में पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी परिसीमन में विलंब होने के कारण प्रत्याशियों के चयन में देरी हो रही है उन्होंने ग्रामीणों से आम आदमी पार्टी से जुड़ने का आवाहन किया और कहा कि जिला पंचायत चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव मैं भी अपनी भागीदारी करेगी और दिल्ली फार्मूले की तर्ज पर चुनाव लड़ा जाएगा।

जैसे 200 मिनट बिजली फ्री शिक्षा फ्री अस्पताल में सभी प्रकार की दवाइयां मिलना सभी प्रकार की जांच फ्री होना महिलाओं को बसों में यात्रा फ्री वृद्धों को विधवाओं को ढाई हजार रुपए महा पेंशन देना राशन की होम डिलीवरी घर-घर तक राशन पहुंचाना आदि योजनाएं लागू की जाएगी।

आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

इस मौके पर लगभग दो दर्जन साथियों ने बहुजन समाज पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें सचिन चौधरी नवीन,चौधरी रणबीर चौधरी वेद राम सिंह,मोहित श्रीवास्तव विक्की कठेरिया,अर्जुन सिंह राठौर,बृजेश कुमार,गोविंद सिंह,गौतम कुमार,जितेंद्र सिंह,शैलेंद्र सिंह टिंकू,वेद राम आदि लोग उपस्थित रहे!

Related News