तेज गेंदबाज Jaspreet Bumrah ने अपने पहले मैच में झटका था कप्तान कोहली का विकेट !

img

स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के सबसे तेज गेंदबाज Jaspreet Bumrah का आज 6 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। Bumrah भले ही चोट की वजह से टीम से बाहर चले रहे हों लेकिन अभी भी वनडे में नंबर एक जबकि टेस्ट में 5वीं रैंकिंग पर काबिज हैं। 6 दिसंबर को Bumrah का जन्मदिन होता है और आज वो अपना 26वां जन्मदिन मना रहा है।

टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की जान Jaspreet Bumrah ने दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजो को अपने आगे घुटने टेकने पर मजबूर किया है। Bumrah ने तेज रफ्तार गेंदबाजी के साथ ही अपनी सटीक यॉर्कर से हर किसी को परेशान किया है। 6 दिसंबर 1993 को गुजरात से अहमदाबाद में जन्में Bumrah को बुम बुम Bumrah पुकारा जाता है।

दिग्गजों को बनाया पहला शिकार

Jaspreet Bumrah तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। मैच विनर गेंदबाज Bumrah ने तीनों ही फॉर्मेट में अपना पहला विकेट किसी ना किसी दिग्गज बल्लेबाज को आउट कर हासिल किया है। वनडे क्रिकेट में Bumrah के पहले शिकार बनने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ थे।
टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को आउट कर पहला विकेट हासिल किया था। वहीं टी20 में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वार्नर का विकेट झटक Bumrah ने अपना खाता खोला था। इंडियन प्रीमियर लीग में Bumrah ने भारतीय कप्तान Virat Kohli को अपना पहला शिकार बनाया था।

Bumrah का क्रिकेट करियर

जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Bumrah ने अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी। 42 टी20 खेल चुके इस गेंदबाज ने अब तक कुल 51 विकेट हासिल किए हैं। 58 मैच में Bumrah के नाम कुल 103 विकेट हैं। महज 12 टेस्ट मैच खेलकर Bumrah ने 62 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli जो अब तक नहीं कर पाए, Ravindra Jadeja ने 3 बार बनाया है वो रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें- यूपी: जिंदा जलाई गई उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर रखा गया

Related News