बदल जाएगी बिहार की किस्मत, राज्यों को मिलने जा रहा ये बड़ा तोहफा

img

अब बिहार की सूरत व किस्मत बदल जाएगी। दरअसल, बिहार व बंगाल के मध्य बेहतर कनेक्शन की योजना है। पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे की योजना अब सच होने जा रही है। इसके निर्माण से बिहार, झारखंड व बंगाल के कई शहरों को लाभ होगा। बिहार के सड़क निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राजधानी पटना से कोलकाता एक्सप्रेस-वे बिहार की पहली सड़क होगी, जो किनारे से प्रतिबंधित होगी।

nitish-kumar

बिहार से कोलकाता 550 किमी की यात्रा सरल

राजधानी पटना से कोलकाता की यात्रा सरल होने वाली है। इसके पूरा होने से भारत के बंगाल जाने का द्वार बन जाएगा। बिहार से बंगाल तक का कुल 550 किलोमीटर का सफर सरल हो जाएगा. यह सड़क यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तरह होगी। इसकी मांग बिहार के कई नेताओं ने की थी।

बीते दिनों विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने कहा था कि बिहार सरकार हमेशा केंद्र की सहायता के लिए बैठेगी या फिर खुद भी काबिलियत भी दिखाएगी. इसके बाद बिहार के सड़क निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पटना और कोलकाता के बीच एक्सप्रेस-वे की घोषणा की।

 

Related News