img

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर दिनांक 17 जनवरी को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल जनपद फतेहपुर के थाना औंग के ग्राम बनियनखेड़ा में मृतक दीपक विश्वकर्मा के घर गत दिनों दीपक विश्वकर्मा की हत्या मामले की जानकारी लेने पहुंचा।

प्रतिनिधि मण्डल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा  जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह मंजरयार जिला महासचिव प्रेमनाथ विश्वकर्मा, राजेन्द्र सिंह वर्मा, मोहन साहू पूर्व चेयरमैन बांदा ने ग्राम बनियनखेडा में मृतक दीपक विश्वकर्मा के घर पहुंचकर उनके माता पिता तथा परिजनों से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी एकत्र की ।

सूचना के अनुसार औंग कस्बा में दीपक विश्वकर्मा की सहज जन सेवा की दुकान थी जिस पर बगल गांव गढ़ी के गौरव सिंह का जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर विवाद हो गया। दिनांक 9 जनवरी को गौरव सिंह ने दीपक विश्वकर्मा का दुकान से कम्प्यूटर प्रिन्टर छीन ले गया तथा इसको जान से मारने  की धमकी भी दी।11 जनवरी को रात्रि 10 बजे गौरव सिंह विवाद बढ़ने पर अपने साथियों के साथ मिलकर दीपक विश्वकर्मा की हत्या करदी तथा लाश को बगल के रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।

घटना की जानकारी पुलिस को होने पर तथा शव की पहचान होने पर बिना परिवार वालों का इन्तजार किये थाना पुलिस औंग ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। काफी दबाव के बाद में दूसरे दिन थानाध्यक्ष औंग ने गौरव सिंह तथा तीन अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की। थाना औंग की पुलिस हत्यारों को बचा रही है। क्षेत्रीय दबाव व घेराव के बाद पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष औंग को हटा दिया और मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया हो।अन्य हत्यारे अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तथा विश्वकर्मा समाज के नेता व अन्य प्रतिनिधि तथा ग्रामवासी मौजूद थे।सभी लोगों में हत्या काण्ड को लेकर आक्रोश दिखा।

इसके बाद प्रतिनिधि मण्डल जनपद के ग्राम उरौली थाना में ललौली निवासी स्व०आशीष साहू घर पहुंचकर मृतक  परिजनों से मुलाकर घटना की  जानकारी ली।

पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही है और जानबूझकर कर हत्यारों को बचाया जा रहा है।असली अन्य हत्यारे अभी तक गिरफ्तार नहीं किये गये।

सपा राष्ट्रीय सचिव पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा सम्पूर्ण रिपोर्ट माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सौंपेंगे तथा उनके निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। मृतक परिवार की आर्थिक मदद के सवाल पर श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इसके पूर्व गोंडा और कानपुर में पार्टी की तरफ से आर्थिक मदद की गई थी, यहां भी पार्टी द्वारा मृतक दीपक विश्वकर्मा के परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी।

--Advertisement--