बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया- इस कहावत को 100% झूठ साबित करते है टीम इंडिया के ये 4 खिलाड़ी

img

नई दिल्ली॥ जैसा कि आप जानते हैं कि क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज प्रदर्शन करता है और हिट हो जाता है तो उस की आन बान शान बदल जाती है। लेकिन हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के 4 ऐसे खिलाड़ी जिनके आगे बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया यह कहावत को 100% झूठ साबित कर दिया है‌।

4. टीम इंडिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। यही नहीं यह कभी आम इंसान के साथ खाना भी खा लेते हैं। और साथ में खड़े भी हो जाते हैं इनके अंदर कभी द्वेष भावना नहीं उत्पन्न होती और यह कहावत खूब जचती है।

3. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर खिलाड़ी धोनी जिन्होंने अपनी कप्तानी की बदौलत टीम इंडिया को कई बड़े खिताब जिताने में अहम योगदान निभाया है। यही नहीं यह कभी अपने बड़प्पन के साथ प्रशंसकों को निराश नहीं किया बल्कि प्रशंसकों को खुशी और मिलजुलकर एक ऐसा रिश्ता कायम किया है। जिससे यह कहावत को इन्होंने झूठा साबित कर दिया है।

2. टीम इंडिया को पहला विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव के पास भी पैसों की कोई कमी नहीं है, हमेशा अपने प्रिय चाहने वाले को करीब रहे हैं और इन्होंने यह बात को 100% झूठ साबित किया है कि ना बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया।

पढ़िएःवनडे में जब पाकिस्तान के 338 रनों के जवाब में टीम इंडिया का स्कोर था 72/6, फिर हुआ अद्भुत चमत्कार

1. टीम इंडिया के हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में 18 अक्टूबर 2019 को रोहित शर्मा और क्रिककिंगडम ने मुंबई में क्रिकेट अकादमी लॉन्च किया है। इसमें प्रशिक्षण और ट्रैकिंग के लिए इन-हाउस मोबाइल ऐप और क्रिककैटेलॉग के जरिए जमीनी स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा दिया जाएगा।

इस अकादमी में लड़के और लड़कियों दोनों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यही नहीं इन्होंने एक आम खिलाड़ियों की तरह मिलजुल कर इस कहावत को झूठ साबित किया कि ना बाप बड़ा की भैया और सबसे बड़ा रुपैया।

Related News