बाप ने बेटी के सामने बीवी को कुल्हाड़ी से चीर डाला, फिर खुद उठाया ये खौफनाक कदम
- 41 Views
- Amaan
- January 8, 2022
- Breaking news अपराध बड़ी खबरें
मध्य प्रदेश के जनपद बड़वानी से मर्डर का एक चौंकना प्रकरण सामने आया है। एक बाप ने अपनी बेटी के सामने ही कुल्हाड़ी से मारकर बीवी की हत्या कर दी। तत्पश्चात उसने अपनी बेटी को भी मारने की कोशिश की, मगर वह इसमें सफल नहीं हो सका। इसके बाद आरोपी ने कीटनाशक खाकर सुसाइड कर लिया। इस मामे के बाद पूरे क्षेत्र में बवाल मच गया।
ये घटना पार्टी थाना क्षेत्र की बताई गयी। फोफा नामम युवक ने सवेरे 4 बजे के करीब अपनी वाइफ बिसना बाई की बेरहमी से कुल्हाड़ी से चीर डाला। तत्पश्चात उसने अपनी बेटी पर भी अटैक किया, मगर बच्ची फौरन ही किसी तरह वहां से भाग निकली। फिर मुजरिम ने कीटनाशकर पीकर सुसाइड कर लिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
बेटी की गवाही पर केस दर्ज
इस केस में पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात की चश्मदीद गवाह आरोपी की बेटी टेपरी के बयान के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम के उपरांत शव को घरवालों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि आरोपी ने घटना को क्यों अंजाम दिया. इसकी तफ्तीश की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
- Jaish-e-Mohammed terrorist arrested: नदीम के साथी को ATS ने फतेहपुर से पकड़ा, वर्चुअल ID बनाने में एक्सपर्ट
- Bajaj CT 125X Bike:अब चार्जिंग सॉकेट के साथ , जानिए इसके लुक और फीचर्स के बारे में
- jio 5G: जियो जल्द ला रहा अपना सस्ता 5G फोन, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या फीचर्स मिलेंगे
- Rakesh Jhunjhunwala: जानें कैसे महज पांच हजार रुपये के निवेश से शुरुआत कर बना लिया 41 हजार करोड़ का कारोबार
- Rakesh Jhunjhunwala death: 46 हजार करोड़ का एम्पायर, PM बोले- उनका योगदान नहीं भुला सकते