फौजी पति ने वीडियो कॉल पर कर दिया कुछ ऐसा खौफनाक, पत्नी ने खुद को लगाई आग, बड़े भाई को हार्ट-अटैक

img

आरा। बिहार के भोजपुर में एक फौजी पति ने पत्नी को वीडियो कॉल (video call) कर उसके सामने ही खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पति को खुदकुशी करता देख पत्नी ने भी अपने बदन में आग लगाकर आत्महत्या (suicide) करने की कोशिश की। हालांकि पत्नी को पटना (Patna) के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना उदवंतनगर थाना इलाके के पियनिया गांव की है।

Suicide on Video Call

बताया जा रहा है कि पियनिया निवासी धवल सिंह के सबसे छोटे बेटे 40 वर्षीय महेश सिंह लंबे समय से डिप्रेशन (Depression) में चल रहे थे। वहीं रविवार दोपहर वह अपनी पत्नी से वीडियो कॉल (video call) पर बात कर रहे थे। पति-पत्नी के बीच आपस मे कुछ बातें चल रही थी, तभी महेश सिंह ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार खुदकुशी कर ली।

महेश तेलंगाना के सिकंदराबाद में 16 बिहार रेजिमेंट में नायक के पद पर तैनात थे, जहां उन्होंने खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया।
पति की खुदकुशी से परेशान पत्नी ने भी घर मे पड़े किरोसिन तेल से खुद को आग लगा ली। परिजन जबतक कुछ समझ पाते तबतक वो 85 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी थी।

घरवाले उसे लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां से डाक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना (Patna) रेफर कर दिया। गुड़िया का पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। इधर इस घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोग सन्न हैं। 6 भाइयों में सबसे छोटे महेश सिंह अपनी पत्नी के साथ गांव में ही अलग घर बनाकर रहते थे।

गलवान घाटी में की थी ड्यूटी

साल 2003 में दानापुर में आर्मी जॉइन करने के बाद वो गलवान घाटी और तकरीबन 6 महीने पहले हैदराबाद के सिकंदराबाद आए थे। इस मामले में महेश के घर के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं। परिजनों से मिली जानकारी के बाद पता चला है कि मृत फौजी के तीन बच्चे है। एक बड़ी 15 वर्ष की बेटी है जबकि दो 14 वर्ष और 12 वर्ष के बेटे हैं।

मृत फौजी गांव के बाहर घर बनाकर रहता था जहां पत्नी और तीनों बच्चे पढ़ाई करते थे। इधर इस घटना के बाद मृतक के बड़े भाई को हार्ट अटैक आ गया है वो भी गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती है। मृतक की पत्नी और भाई दोनों ही इलाजरत है। मृतक नायक सूबेदार का पार्थिव शरीर कल आने की सूचना है।

Related News