NZ में खौफ, भारतीय टीम में महीनों बाद हुई इस दिग्गज की वापसी

img

टीम इंडिया व न्यूजीलैंड (NZ) के मध्य तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. इस दौर पर सीनियर क्रिकेटरों को रेस्ट दिया गया है, वहीं एक खतरनाक पेसर की टीम में वापसी भी हुई है. ये सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के इस बॉलर के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है. इस क्रिकेटर को कुछ मुकाबलों के बाद ही टीम से बाहर बैठा दिया था।

NZ के विरूद्ध खेली जाने वाली इस श्रृंखला में घातक बॉलर उमरान मलिक को मौका दिया गया है. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से ही वह सुर्खियों में बने हुए हैं, मगर वह बीते काफी वक्त से भारतीय क्रिकेट खेमे में जगह नहीं बना पा रहे थे. हालांकि अब की दफा उन्होंने टी20 के साथ-साथ वनडे टीम में भी अपनी जगह बनाई है. कश्मीर में पले-बढ़े उमरान मलिक निरंतर 151 की तेज गति से बोलिंग फेंक सकते हैं।

आईपीएल में किया था बेहतरीन प्रदर्शन

आपको बता दें कि दिग्गज बॉलर उमरान मलिक ने इसी साल आयरलैंड के विरूद्ध अपना पहला मैच खेला था. हालांकि उमरान ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के गजब के प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं दोहरा सके थे और वह तीन मुकाबले खेलने के बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो गए थे। युवा गेंदबाज मलिक ने अब एक बार फिर टीम में अपनी जगह बना ली है।

Related News