डर या फिर इंसानियत, भारत को ये इजाजत देने के लिए क्यों तैयार हुआ पाकिस्तान

img

पाक ने बीते कल को कहा कि अफगानिस्तान के लिए  भेजी जा रही पचास हजार मीट्रिक टन गेहूं और जीवन रक्षक दवाओं की खेप उसकी सरहद से ले जाने की मंजूरी दिए जाने के बारे में हिंदुस्तान को औपचारिक तौर पर सूचित कर दिया गया है।

IMRAN PAKISTAN DUKHI

पाकिस्तान ने इसे इंसानियत के मकसद से अपवाद के तौर पर दी गयी अनुमति करार दिया है। पाक पीएम ने सोमवार को घोषणा की थी कि उनकी सरकार हिंदुस्तान को पारगमन के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के बाद अपने क्षेत्र के माध्यम से अफगानिस्तान में गेहूं की खेप भेजने की अनुमति देगी।

विदेश कार्यालय (foreign Office) ने यहां एक बयान में कहा कि इस मामले में पाकिस्तान सरकार के फैसले से औपचारिक रूप से विदेश मंत्रालय में हिंदुस्तान मामलों के प्रभारी को अवगत करा दिया गया है। इसने कहा कि पाकिस्तान ने अफगान लोगों के प्रति सद्भावना के रूप में भारत से पचास हजार मीट्रिक टन गेहूं और जीवन रक्षक दवाओं की खेप ले जाने की अनुमति देने का फैसला किया है।

मौजूदा समय में, पाकिस्तान सिर्फ अफगानिस्तान को भारत को माल निर्यात करने की अनुमति देता है, मगर सरहद पार से किसी दोतरफा व्यापार की अनुमति नहीं देता है। विदेश कार्यालय ने कहा है कि अफगानिस्तान में गेहूं और दवाओं को ‘मानवीय उद्देश्यों के लिए अपवाद के आधार पर वाघा सीमा’ से प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी।

Related News