सीएम योगी के डर से कैराना के इस बदमाश ने कोर्ट में किया सरेंडर, जानें पूरा माजरा

img

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लगातार बदमाशों के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं। यही कारण है कि अपराधी खुद ही सरेंडर करने में अपनी भलाई समझ रहे हैं। बीते सोमवार को जब मुख्यमंत्री योगी कैराना आए थे तब उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित किया था और बदमाशों को कड़ी चेतावनी दी थी। अपने संबोधन में सीएम ने कहा था कि या तो बदमाश मारे जाएंगे या फिर वह स्वेच्छा से जेल का रास्ता देख लें।

YOGI ADITYANATH

मुख्यमंत्री के इस संबोधन के बाद बुधवार को कैराना में बदमाश फुरकान ने जमानत लेने से इंकार करते हुए खुद ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वहीं के अन्य एक कुख्यात माफिया सुशील मूंछ ने भी सरेंडर कर दिया है। इस पूरे मामले पर बात करते हुए सहारनपुर मंडल के डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि कार्रवाई के डर से फुरकान और सुशील मूंछ ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया।

इनकी संपत्तियों को पहले ही जब्त किया जा चुका है और अभी अन्य बेनामी संपत्तियों को लेकर भी जांच चल रही है।गौरतलब है कि प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तबसे माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश के माफियाओं को या तो सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है या फिर मुठभेड़ में मार दिए जा रहे हैं।

Related News