तंग आकर चीन ने लागू किया नया नियम, TIK-TOK को लेकर करने जा रहा ये बड़ा काम

img

बीजिंग॥ चीन की मशहूर शॉर्ट वीडियो ऐप TIK-TOK की मुश्किलें दिन पर दिन बढती ही जा रही हैं। शुरूआत में अश्लील कंटेंट और फिर प्राइवेसी को लेकर बवाल हो चुका है। सूचना लीक मामले में हिंदुस्तान में TIK-TOK बैन हो चुका है। इसके बाद यूएस में भी दिक्कतें बढनी शुरू हो गई। अब जब चीनी ऐप यूएस में व्यापार बेचने की तैयार कर ली तो एक बार फिर ऐप की मुश्किलें अपने ही देश चीन ने बढ़ा दी है।

TIK-TOK

चीन ने नया नियम लागू कर दिया

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने रातोंरात एक नया एक्सपोर्ट रूल लागू कर दिया। इस नियम के तहत चीन की सरकार ने कहा कि TIK-TOK को अपना व्यापार बेचने के लिए सरकार से लाइसेंस लेने की आवश्यकता होगी।

एक्सपोर्ट पर नियंत्रण किया जा सकेगा

चीन के इस नियम के तहत एक्सपोर्ट पर नियंत्रण किया जा सकेगा। इसमें टेक्नोलॉजी बेस्ड डाटा एनालिसिस भी शामिल है। यानी की TIK-TOK की पेरेंट कम्पनी बायडांस अपना ऐप तो बेच सकती है मगर अपना मशहूर कंटेंट रेकमंडेशन अल्गारिद्म नहीं बेच पाएगी। यूजर्स को किस तरह का कॉन्टेंट पसंद कर रहे हैं इसका पता अलॉगरिद्म से ही चलता है। इसी के आधार पर नए कॉन्टेंट सुझाए जाते हैं। बता दें कि इसी की वजह से TIK-TOK को लोकप्रियता मिली है।

आपको बता दें कि TIK-TOKकी बीजिंग स्थित मूल कम्पनी बायडांस अपने अमेरिकी, कनाडाई, ऑस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड के लिए कारोबारी डील 20 बिलियन से 30 बिलियन डॉलर में होने की संभावना है। बता दें कि अमेरिकी रिटेल दिग्गज वॉलमार्ट, टेक कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर चीनी वीडियो शेयरिंग ऐप TIK-TOK की बोली लगाएगी।

 

Related News