vitamin A : बच्‍चों को पिलाएं ‘ विटामिन ए ‘ की खुराक -सीएमओ

img

– ‘ विटामिन ए’ की खुराक देकर बाल स्‍वास्‍थ्‍य पोषण माह का शुभारंभ

महराजगंज। सदर ब्लाॅक के स्वास्थ्य उपकेन्द्र सिसवनिया पर बच्चों को ‘ ‘विटामिन ए (vitamin A) ‘ की खुराक पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. नीना वर्मा ने कहा कि बच्चों को कई बीमारियों से बचाने के लिए विटामिन ए की खुराक जरूर पिलाएं। दवा पीने से कोई भी बच्‍चा छूटना नहीं चाहिए।

– जिले में 3.62 लाख बच्‍चों को दी जाएगी ‘विटामिन ए’ की डोज : डाॅ. नीना वर्मा 

बच्‍चों के सम्‍पूर्ण पोषण में विटामिन ए का बहुत ही महत्‍व है। इसके तहत जिले के नौ माह से पांच वर्ष तक के आयु वर्ग के 3.62 लाख बच्चों को आच्छादित किया जाएगा। बच्‍चों को बिटामिन ए की खुराक देने के लिए डिस्‍पोजेबल चम्‍मच का ही प्रयोग किया जाना है। उन्होंने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत बच्चों को बिटामिन ए की खुराक दी जाती है। सीएनएनएस ( 2016-18) की रिपोर्ट के अनुसार एक से चार वर्ष के 16.9 प्रतिशत बच्चे विटामिन ए की कमी से ग्रसित हैं, इसलिए हर बच्चे को विटामिन ए की कुल नौ खुराक दिए जाने का प्रावधान है। (vitamin A )

बच्‍चों के सम्‍पूर्ण पोषण में विटामिन ए का बहुत ही महत्‍व है : डाॅ. नीना वर्मा 

यह खुराक छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (छाया वीएचएसएनडी) सत्र के दौरान प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दी जाएगी। कोविड को देखते हुए विटामिन ए देने के दौरान आशा कार्यकर्ता को इस बात का ध्यान देना होगा कि सत्र पर एक समय में 10 से अधिक बच्चे एकत्र न हों। किसी को भी बुखार या खांसी तथा सांस लेने में तकलीफ हो तो वह सत्र पर न आए। प्रत्येक ब्लॉक में 20 सत्रों का चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा अनुश्रवण भी किया जाएगा। (vitamin A )

विटामिन ए से बच्‍चों में रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होती है : डाॅ. नीना वर्मा 

उन्होंने बताया कि विटामिन ए से बच्‍चों में रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होती है, रतौंधी रोग से बचाव होता है और कुपोषण से भी बचाव होता है। मानसिक दिव्यांगता में कमी आती है। एक साल में दो बार विटामिन ए की खुराक लेने से सभी कारणों से होने वाली मृत्‍यु में 23 प्रतिशत कमी, खसरे के कारण होने वाली मृत्‍यु में 50 प्रतिशत कमी तथा अतिसार रोग के कारण होने वाली मृत्‍यु में 33 प्रतिशत की कमी आती है। इस अवसर पर एचईओ श्रीभागवत सिंह, डीसीपीएम संदीप पाठक, बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह, बीसीपीएम कालिन्दी यादव, यूनिसेफ के डीएमसी अनिल कुमार तोमर, मनोरमा, रीना, रिंकी, दीपिका चौहान, गरिमा भट्ट प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। (vitamin A )

फ्रंट लाइन वर्कर्स भी संभालेंगी दायित्व

विटामिन ए की खुराक पिलाने का दायित्व आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सौपा गया है। आशा कार्यकर्ता शांति देवी बताती हैं कि गांव में सभी लोगों को बता दिया गया है कि वह अपने बच्‍चों को छाया वीएचएसएनडी सत्र के दौरान ले जाकर विटामिन ए की खुराक अवश्‍य पिलाएं। गांव में लोगों को विटामिन ए के महत्‍व के बारे में बताया जा रहा है। सभी 9 माह से लेकर 5 साल तक के बच्‍चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी, ताकि उन्‍हें सम्‍पूर्ण पोषण मिल सके। (vitamin A )

is raksha bandhan 2022 : जानिए राखी बांधने का शुभ मूर्त, तारीख, दिन और समय

what are benefits of onion : कैंसर, डायबिटीज, स्किन और बालों के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होता है प्याज, जानिए

Monkeypox: मंकीपाॅक्स से बचाव के लिए क्या करें और क्या नहीं, केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी

 

Related News