Feng Shui Tips: खुशियां घर लाते हैं फेंगशुई के ये उपाय, आप भी आजमा कर देखें

img

मौजूदा दौर में अधिकतर लोग अपने घरों में चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई (Feng shui) से जुड़ी हुई चीजें रखने लगे हैं। फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है। फेंग यानी वायु और शुई यानी जल। ज्योतिषी बताते हैं कि फेंगशुई शास्त्र जल और वायु पर आधारित है। कहा जाता है कि फेंगशुई द्वारा बताए गए विभिन्न उपायों को अपनाकर सौभाग्य की प्राप्ति की जा सकती है।

Feng shui

फेंगशुई (Feng shui) में कई ऐसे उपाय भी बताये गए हैं, जो आपकी कई तरह की परेशानियों को दूर कर देता है। आइए जानते हैं फेंगशुई से जुड़े असरदार उपायों के बारे में, जिससे आप अपने घर की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं।

  • Feng shui के मुताबिक दरवाजे के हैंडल पर सिक्के या फिर घंटियां टांगने से धन और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
  • नाव पर बैठे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में रखने से घर में चल रही तमाम समस्याएं दूर हो जाती हैं।
  • मछलियों के जोड़े को घर में लटकाना बेहद शुभ होता है। ऐसा करने से धन लाभ और नौकरी में प्रमोशन मिलता है।
  • अगर आप अपने बैड लक को गुड लक में बदलना चाहते हैं तो लाफिंग बुद्धा की लेटी हुई मुद्रा वाली मूर्ति घर पर लगाएं। कहते हैं ऐसा करने से आपका बैड लक गुड लक में बदल जाएगा। (Feng shui)
  • दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहे इसके लिए लव बर्ड, मैंडरेन डक जैसे पक्षी की छोटी मूर्तियों का जोड़ा अपने बेडरूम में रखना चाहिए।
  • घर पर ऐसा लाफिंग बुद्धा रखना चाहिए जिसके हाथ ऊपर की तरफ उठे हुए हों। इससे नौकरी या बिजनेस से जुड़ी हर समस्या दूर हो जाती है। (Feng shui)
  • नेगेटिव एनर्जी घर में ना आने पाए इसके लिए घर के बाहर काला कछुआ, लाल पक्षी, सफ़ेद बाघ या हरा ड्रैगन रखें चाहिए।
  • फेंगशुई में बताया गया है कि ऑफिस के कान्फ्रेंस हॉल में धातु की सुंदर मूर्ति रखना शुभ होता है (Feng shui)
  • भाग्य और आय में वृद्धि के लिए घर में तीन रंगों वाले फेंगशुई मेंढ़क ,जिसके मुंह में सिक्के लगे हों रखें। इस तरह से रखें ताकि मेंढ़क की पूरी दृष्टि आपके घर की तरफ हो।
  • घर के ड्रॉइंगरूम में नौ छड़ों वाली विंड चाइम्स लगाएं। इससे सभी को लाभ मिलेगा। (Feng shui)

अंधविश्वास के चलते एक साथ 900 लोगों ने गंवाई जान, जहर खाकर की आत्महत्या

Related News