किसानों और पुलिस के बीच भयंकर झड़प, आंसू गैस के गोले और लाठी चार्ज शुरू

img
नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर, टिकरी व गाजीपुर के बाद अब प्रदर्शनकारी किसानों की आईटीओ पर पुलिस के साथ झड़प हो गई है। किसानों ने तय शर्तो का उल्लंघन करते हुए अपने ट्रैक्टरों को आईटीओ से लाल किले की तरफ दौड़ा दिया है। इस क्रम में उनका पुलिस के साथ टकराव भी हुआ है। उन्हें रोकने और तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं और लाठी चार्ज शुरू कर दिया है।
Fierce clash between farmers and police

लाल किला पहुंचे किसान

उग्र किसानों की भीड़ को रोकने के लिए पुलिस लगातार आंसू गैस के गोले दाग रही है। अभी तक यहां पुलिस 50 से ज्यादा आंसू गैस के गोले दाग चुकी है। पुलिस लगातर उग्र किसनों पर लाठी भांज रही है। बताया जा रहा है कि 30 से ज्यादा ट्रैक्टर लाल किले की ओर चले गये हैं, जिन्हें पुलिस रोक नहीं पाई। यह पूरी घटना पुराने पुलिस मुख्यालय के सामने हुई है।

पुलिस के साथ मारपीट

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार आईटीओ पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है। वहीं गुस्साए किसानों ने आईटीओ के पास पुलिस के साथ मारपीट की है और पुलिस वैन में तोड़फोड़ की है। किसानों द्वारा लगातार पुलिस पर पथराव किया जा रहा है। एहतियात के तौर पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस किसानों को रोकने का प्रयास कर रही है।

11 स्टेशनों के एंट्री गेट बंद

किसानों और पुलिस में टकराव के बाद ग्रीन लाइन के दिल्ली मेट्रो के 11 स्टेशनों के एंट्री गेट बंद किए गए। इन स्टेशनों पर प्रवेश और निकास रोका गया।
Related News