उत्तराखंड के जंगलों में लगी भयंकर आग, अभी तक 2 की हुई मौत

img

देहरादून॥ कोविड-19 महामारी के बीच उत्तराखंड राज्य के लोगों को एक और समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बीते 4 दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में भिन्न-भिन्न जंगलों में आग लग गई है। तेज हवाओं के बीच जंगल के पेड़ धू-धू करके जल रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी इस आग की लपट पहुंच चुकी है और लोग हिमालय के जंगलों को बचाने की मुहिम चला रहे हैं।

forest_Uttarakhand

फॉरेस्ट में लगी आग की वजह से जानवर भी अपनी जान बचाने के लिए दूसरे क्षेत्रों की ओर भाग रहे हैं। अभी तक राज्य के लगभग 46 जंगलों में आग लगने की खबर है और इन घटनाओं में लगभग 51.34 हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुके हैं। प्रदेश के सिर्फ कुमाऊं क्षेत्र के 21 जंगलों में आग लगी हुई है।

ये प्रदेश का आग से प्रभावित सबसे बड़ा इलाका है। वहीं इसके बाद गढ़वाल क्षेत्र दुसरे नंबर पर सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां के 16 जंगलों में आग लगी है। इसके अलावा 9 अन्य रिजर्व फॉरेस्ट इलाके आग की चपेट में आए हैं। अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, पौढ़ी, चमोली, पिथौरागढ़ और देहरादून इन सभी जगह जंगल में आग लगी हुई है। अभी तक इस आग की चपेट में आकर 2 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पढि़ए-अब उत्तराखंड के इस शहर में प्रवेश पर देना होगा शुल्क, तैयार हो रहा प्रारूप

Related News