उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड, अपाहिज बुजुर्ग जिंदा जला, भाई-बहू सहित तीन लोग झुलसे

img

नैनीताल। मुख्यालय में बीती रात्रि अग्नि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि भाई-बहू सहित तीन अन्य लोग घायल हो गये। आग लगने की घटना नगर के मुख्य व घने चार मंजिला इमारतों के बड़ा बाजार के एक घर की दूसरी मंजिल पर हुई। आग पर करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।

Fire in Main Bazar

घटना की सूचना पर अग्निशमन व पुलिस विभाग के जवान तथा स्थानीय लोग सक्रियता से आग बुझाने में जुटे, अन्यथा बगल में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मल्लीताल शाखा सहित पूरे बाजार क्षेत्र में आग फैलने का खतरा था, जिसे समय रहते टाल दिया गया।

अग्निशमन अधिकारी-द्वितीय चंदन आर्य ने बताया कि रविवार रात्रि करीब ढाई बजे मल्लीताल बड़ा बाजार में मामू स्वीट्स की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। इस पर अग्निशमन विभाग की पूरी टीम तीन वाहनों के साथ मौके पर पहुंची। स्थानीय हाइडेंट से भी पानी लिया गया। आग बुझाने के दौरान घर में रखे गैस सिलेंडर हटाने में गृह स्वामी हरेंद्र बिष्ट पुत्र आनंद बिष्ट व उनकी पत्नी नीमा बिष्ट तथा शिवा बिष्ट पुत्र स्व. कुलदीप बिष्ट के हाथ-पैर झुलस गए। उन्हें बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। इस दौरान लोग आग बुझाने में जुटे रहे, लेकिन घर में मौजूद पैरालिसिस से ग्रस्त बताए गए 65 वर्षीय रवींद्र बिष्ट पुत्र आनंद बिष्ट के होने का किसी को खयाल नहीं रहा। वह मृत मिले।

मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई मो. यूनुस ने बताया कि पुलिस ने पहुंच कर शव को जिला चिकित्सालय स्थित मोर्चरी भिजवाया। अग्निशमन विभाग के अनुसार घर में लगे ब्लोवर की वजह से आग लगी हो सकती है।

आर्य ने बताया कि अग्निशमन विभाग की टीम को बाजार में चौड़ी सड़क होने के बावजूद खड़ी गाड़ियों व केबिल की वजह से मौके पर पहुंचने में काफी परेशानी हुई। बिजली की लाइन काट दी गई थी, अन्यथा बिजली की लाइन से करंट लगने का भी खतरा था। आग पर अपेक्षाकृत जल्दी काबू पा लिया गया, अन्यथा बगल में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा व पूरी बाजार में आग फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Related News