छत्तीसगढ के सीएम के पिता पर दर्ज हुई एफआईआर, यह थी वजह

img

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल पर एफआईआर दर्ज हो गयी है। उन पर यह मुकदमा कथित ब्राह्मणों के बहिष्कार को लेकर कई गई टिप्पणी पर दर्ज हुआ है। सर्व ब्राह्मण समाज ने इसकी शिकायत की थी, पुलिस ने धारा 153-ए ?और 505 (1) (बी) लगाया है। सीएम बघेल ने साफ कहा है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, भले ही वह व्यक्ति मेरे पिता ही हों।

नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने उनके बहिष्कार की बात कही थी। इस वजह से सर्व समाज उनसे नाराज हो गया। उन्होंने कहा था कि मैं भारत के सभी ग्रमीणों से अनुरोध करता हूं कि वह ब्राह्मणों को अपने गांव में प्रवेश नही करने दें। दूसरे समुदायों से भी बात करूंगा ताकि ब्राह्मणों का बहिष्कार किया जा सके। उन्हें वोल्गा नदी के तट पर वापस भेजने की जरूरत है।’उनके बयान पर ब्राहमण समाज ने डीडी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। सरकार हर धर्म, संप्रदाय, समुदाय की भावनाओं का सम्मान करती है। मेरे पिता नंद कुमार बघेल द्वारा की टिप्पणी से सांप्रदायिक शांति भंग हुई, उनके बयान से दुखी हूं।

Related News