सूरत की इस फैक्ट्री में लगी आग, मजदूरों ने पांचवी मंजिल से लगाई छलांग, दो की मौत

img

सूरत। गुजरात की हीरा नगरी के नाम से मशहूर सूरत में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा
हो गया। यहां के कडोदरा इलाके के वरेली स्थित एक पैकेजिंग यूनिट में भीषण आग लग गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 125 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने में काफी मशक्क्त करनी पड़ रही है।

FIRE IN SURAT

घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक सूरत के कडोदरा इलाके के वरेली स्थित एक पैकेजिंग यूनिट में उस वक्त आग लग गयी जब सभी मजदूर पांचवी मंजिल पर काम कर रहे थे। आग की लपटें उठते देख मजदूर भयभीत हो गए और जान बचाने के लिए पांचवीं मंजिल से छलांग लगाने लगे जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है।

पैकेजिंग यूनिट में आग लगने की सूचना पाकर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मजदूरों को हाइड्रोलिके लिफ्ट से नीचे उतारा। फायर ब्रिगेड की करीब दर्जनभर गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। हालांकि इस संबंध में सूरत के एसडीएम केजी वाघेला ने एक मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है।

उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम ने बिल्डिंग से 125 लोगों को रेस्क्यू भी किया है। एसडीएम का कहना है कि बेसमेंट में रखे सामान में ही आग लगी जो तेजी से भड़क गयी और पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं बारदोली डिविजन के डिप्टी एसपी रुपल सोलंकी ने घटना में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है।

Related News