46 साल पहले आज ही के दिन शुरु हुआ था पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप, सुनील गावस्कर ने बनाया था शर्मनाक रिकॉर्ड

img

नई दिल्ली॥ क्रिकेट इतिहास में आज का दिन काफी यादगार है। 46 साल पहले आज ही के दिन 7 जून 1975 को पहला वर्ल्डकप शुरु हुआ था। पहले वर्ल्डकप का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया।

Sunil Gavaskar

ये मैच भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर के शर्मनाक रिकॉर्ड के लिए भी जाना जाता है। इस मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे गावस्कर ने 174 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 36 रन बनाए और नाबाद लौटे। यह मैच भारत 202 रन से हारा था।

मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम 60 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाई थी।

इंग्लैंड में खेले गए इस वर्ल्डकप में कुल 15 मैच हुए थे और इसका खिताब वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता था। इस वर्ल्डकप में प्रत्येक मैच लाल गेंद से 60-60 ओवर का खेला गया था। पहला वर्ल्डकप परंपरागत सफेद कपड़ों में खेला गया था।

Related News