इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच रद्द, जानें वजह

img

लंदन॥ इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया। इस मैच में, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जहां इंग्लैंड की पारी के कुल 16.1 ओवर ही फेंके जा सके, जिसके बाद बारिश के कारण मैच को बन्द करना पड़ा।

pak england

पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही और उन्होंने मैच की पांचवीं ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो का विकेट गवा दिया। लेकिन उनके साथी बल्लेबाज टॉम बैंटन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 71 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। बैंटन ने अपनी इस पारी में कुल पांच छक्के और चार चौके जड़े।

बैंटन के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कर नहीं पाया। डेविड मलान, कप्तान इयोन मोर्गन, मोईन अली और सैम बिलिंग्स क्रमशः 23, 14, 08 और तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान की ओर से इमाद वसीम और शादाब खान ने दो और इफ्तिखार अहमद ने एक विकेट झटका। सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

Related News