img

क्या आपने कभी सोचा था कि ट्रेन के सफर में आपको कैश की जरूरत पड़े और आप बिना रुके, बिना स्टेशन पर उतरे, अपनी जेब में कैश जमा कर सकें? अगर नहीं तो अब ये सपना हकीकत बन गया है!

जी हां, भारत में पहली बार एक चलती ट्रेन में एटीएम लगाया गया है और इसका ट्रायल सफल भी रहा है। ये अनोखी पहल नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में देखने को मिली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंचवटी एक्सप्रेस के एक AC कोच में ये खास एटीएम लगाया गया है, जिसे अब लोग 'फास्ट कैश एक्सप्रेस' कहकर पुकार रहे हैं। रेलवे अफसरों ने बताया कि ट्रायल के दौरान ज्यादातर मौकों पर ये मशीन बिना किसी दिक्कत के काम करती रही। हालांकि, इगतपुरी और कसारा के बीच कुछ देर के लिए सिग्नल गायब हो गया था। ये इलाका नेटवर्क की समस्या और सुरंगों के लिए जाना जाता है, मगर फिर भी यह शुरुआत काफी अच्छी व सफल रही है।

पैसे निकालने के साथ ये भी कार्य कर सकते हैं

बता दें कि सुरक्षा को लेकर रेलवे ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। अफसरों ने बताया कि एटीएम कियोस्क को जरूरत पड़ने पर बंद किया जा सकता है और 24 घंटे CCTV कैमरों की निगरानी में ये मशीन रहेगी। मगर यहीं नहीं रुकती इसकी खूबियां! ये एटीएम सिर्फ पैसे निकालने तक सीमित नहीं है, बल्कि आप चेक बुक ऑर्डर कर सकते हैं और स्टेटमेंट भी ले सकते हैं।

रेलवे अफसरों का कहना है कि यदि ये सेवा यात्रियों को पसंद आई, तो इसे जल्द ही अन्य प्रमुख ट्रेनों में भी शुरू किया जा सकता है।